Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

UP Election 2022 : पीएम मोदी ने किया कानपुर मेट्रो का उद्घाटन, बने पहले यात्री

Janjwar Desk
28 Dec 2021 7:52 AM GMT
UP Election 2022 : पीएम मोदी ने किया कानपुर मेट्रो का उद्घाटन, बने पहले यात्री
x

पीएम मोदी ने किया कानपुर मेट्रो का उद्घाटन

UP Election 2022 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कानपुर (PM Narendra Modi in Kanpur) में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के उद्घाटन से पहले मेट्रो की सवारी की| इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे...

UP Election 2022 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कानपुर (PM Narendra Modi in Kanpur) में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के उद्घाटन से पहले मेट्रो की सवारी की| इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे| बता दें कि इस दौरान पीएम मोदी ने राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ कानपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का मुआयना भी किया और मेट्रो के कांच से बाहर कानपरु का नजारा भी देखते रहे| पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईआईटी मेट्रो स्टेशन से गीता नगर तक मेट्रो की सवारी की|

मेट्रो की खासियत

बता दें कि मेट्रो का यह पहला चरण आईआईटी कानपुर से मोती झील तक 9 किलोमीटर लंबा है| बताया गया कि कानपुर में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जा रहा है और इसकी पूरी लंबाई 32 किलोमीटर है|

पीएम जनसभा को करेंगे संबोधित

पीएम मोदी ने जब कानपुर मेट्रो की सवारी की, तब उनके साथ सीएम योगी के अलावा पेट्रोलियम व प्रााकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी थे| इससे पहले मोदी ने IIT के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेते हुए कानपुर की काफी तारीफ की, उन्होंने कहा कि कानपुर के लिए आज दोहरी खुशी का दिन है क्योंकि एक तरफ तो इस शहर को मेट्रो जैसी सुविधा मिल रही है, तो वहीं टेक्नोलॉजी की दुनिया को आईआईटी कानपुर पढ़कर निकलने वाले अनमोल उपहार भी प्राप्त हो रहे हैं|

पीएम मोदी आगे के कार्यक्रम में निराला नगर रेलवे ग्राउंड में जाएंगे, निराला नगर रेलवे ग्राउंड में पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे|

आईआईटी के सहयोग की सराहना

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (Narendra Modi) आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कानपुर के दौरे पर हैं| बता दें कि पीएम मोदी IIT कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे| इस दौरान पीएम मोदी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे| पीएम मोदी आईआईटी कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए| आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह में पीएम मोदी ने छात्रों को डिग्री व पदक प्रदान किए| समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईआईटी के सहयोग की सराहना की| साथ ही कहा कि सरकार 5 सालों में 250 स्टार्टअप को बढ़ावा देगी|

Next Story

विविध