Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Assembly Elections 2022: 'भाजपा छोड़ने वाले पछताएंगे, नतीजे आने के बाद पता चलेगी हैसियत' न्यूज चैनल से बोले भाजपा नेता

Janjwar Desk
17 Jan 2022 8:40 PM IST
Assembly Elections 2022: भाजपा छोड़ने वाले पछताएंगे, नतीजे आने के बाद पता चलेगी हैसियत न्यूज चैनल से बोले BJP नेता
x

पार्टी छोड़ने वालों पर भाजपा नेता की टिप्पणी

Assembly Elections 2022: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री रहे हरक सिंह रावत को बीजेपी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया, जिसपर जफर इस्लाम ने कहा कि पार्टी ने सही वक्त पर बिलकुल सही फैसला लिया है...

Assembly Elections 2022: विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) से पहले बीजेपी में भगदड़ का सिलसिला जारी है। पहले उत्तर प्रदेश से योगी सरकार के तीन दिग्गज मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) और धर्म सिंह सैनी (Dharm Singh Saini) के अलावा 13 भाजपा विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ा झटका दिया। इसी बीच अब उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री रहे हरक सिंह रावत को भी बीजेपी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। एक के बाद एक भाजपा नेताओं के पार्टी छोड़ने पर अब भाजपा नेता जफर इस्लाम ने कहा कि 'जो लोग पार्टी छोड़ रहे हैं, वो नतीजे आने के बाद पछताने वाले हैं।'

हरक सिंह रावत को निकालना सही फैसला

एनडीटीवी के अनुसार, एक समाचार चैनल के डिबेट में शामिल हुए बीजेपी प्रवक्ता जफर इस्लाम (BJP MP Zafar Islam) ने कहा कि "जो लोग पार्टी छोड़ रहे हैं, वो पछताएंगे। इन्हें अपनी असली हैसियत मालूम नहीं है" राज्यसभा सांसद और भाजपा प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम से समाचार चैनल में डिबेट के दौरान सवाल पूछा गया कि यूपी से लेकर उत्तराखंड तक, ऐसा लग रहा है कि बीजेपी को अपनों से ज्यादा चुनौती है? हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) कह रहे हैं कि उत्तराखंड (Uttarakhand Election) में कांग्रेस की सरकार आ रही है? इस पर जवाब देते हुए जफर इस्लाम ने कहा कि, "पार्टी ने सही वक्त पर बिलकुल सही फैसला लिया है। हरक सिंह रावत ने जो भी कहा हो, मैं उसे खारिज नहीं करता हूं। अपनी बातों को छुपाने के लिए वे कुछ भी कह सकते हैं लेकिन उन्हें (हरक सिंह रावत) को पता है कि उन्हें पार्टी से क्यों निकाला गया है।

18 लोगों के जाने से फर्क नहीं पड़ता

जफर इस्लाम (BJP Spokesperson Zafar Islam) ने कहा कि बीजेपी दुनिया की सबसे सबसे बड़ी पार्टी है, 18 लोगों को निकल जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। भाजपा प्रवक्ता आगे कहते हैं कि, 'हमने पांच साल तक किसी तरह का गलत काम नहीं होने दिया। बीजेपी की सरकार जनता की सरकार है। हमने कोई गलत काम नहीं करने दिया। उन्हें (हरक सिंह रावत) इस बात का दुःख है और हमें कोई दुःख नहीं हैं। हमने उन्हें निष्काषित किया है।'

रिजल्ट के बाद पछताएंगे

यूपी में एक के बाद एक मंत्री और विधायकों के इस्तीफे पर भाजपा नेता जफ़र इस्लाम ने कहा कि, 'जो लोग पार्टी छोड़कर कर जा रहे हैं, मैं चैनल पर कह रहा हूं, बहुत पछताएंगे रिजल्ट आने के बाद। चंद दिनों की बात है, उसके बाद रिजल्ट आ जायेगा और ये सारे लोग जो बड़ी बड़ी बातें कर रहे हैं, जमीन पर इन्हें अपनी हैसियत मालूम नहीं है।'

बता दें कि विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2022) की तारीखों का ऐलान होते ही यूपी में बीजेपी के मंत्री और विधायकों ने यह कहते हुए भाजपा से इस्तीफा दे दिया कि योगी सरकार (Yogi Government) में गरीबों, दलितों, किसानों, पिछड़ों की कोई जगह नहीं है। योगी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से भाजपा को बड़ा झटका भी लगा था। स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya Resignation) ने भी भाजपा पर आरोप लगाया कि योगी सरकार दलितों और गरीबों की उपेक्षा कर रही थी। इसलिए उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

Next Story

विविध