Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Uttar Pradesh News : ताजमहल में पूजा करने की जिद पर अड़े जगतगुरु परमहंसाचार्य, पुलिस ने रास्ते में रोका

Janjwar Desk
3 May 2022 9:29 AM GMT
Udaipur Kanhaiya Lal Murder Case : हिंदू चुप नहीं बैठेगा, हनुमान बनने का समय आ गया, कन्हैयालाल हत्याकांड पर महंत परमहंस आचार्य की चेतावनी
x

Udaipur Kanhaiya Lal Murder Case : 'हिंदू चुप नहीं बैठेगा, हनुमान बनने का समय आ गया', कन्हैयालाल हत्याकांड पर महंत परमहंस आचार्य की चेतावनी

Uttar Pradesh News : भगवा कपड़ों और धर्म दंड की वजह से पिछले दिनों ताजमहल (Tajmahal) में प्रवेश से रोके गए जगत गुरु परमहंसाअचार्य (Jagatguru Paramhansa Acharya) एक बार फिर आगरा पहुंच गए हैं, जगत गुरु परमहंसाअचार्य ताजमहल में जाकर इसके शुद्धिकरण की बात कर रहे हैं...

Uttar Pradesh News : भगवा कपड़ों और धर्म दंड की वजह से पिछले दिनों ताजमहल (Tajmahal) में प्रवेश से रोके गए जगत गुरु परमहंसाअचार्य (Jagatguru Paramhansa Acharya) एक बार फिर आगरा पहुंच गए हैं। जगत गुरु परमहंसाअचार्य ताजमहल में जाकर इसके शुद्धिकरण की बात कर रहे हैं। हालांकि ताजमहल से कुछ किलोमीटर पहले ही पुलिस ने उनके काफिले को रोक लिया है। इसको लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए जगत गुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि यदि उन्होंने टोपी पहनी होती तो जाने दिया होता लेकिन भगवा कपड़ों की वजह से रोका गया है।

भगवा का किया जा रहा अपमान

जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि 'भगवा का अपमान किया जा रहा है। यदि मुझे सम्मान सहित नहीं ले जाते हैं तो मैं यहीं बैठा रहूंगा। प्राण त्याग दूंगा लेकिन शिवालय तेजोमहल में जाए बिना नहीं लौटूंगा। जगत गुरु परमहंसाअचार्य ने प्रशासन पर निशाना साधा और कहा कि सेना, पुलिस और भगवा हमेशा देश के हित में रहा है।'

ताजमहल का शुद्धिकरण करने जा रहे थे परमहंसाचार्य

ईद के मौके पर माहौल खराब करने के आरोप पर उन्होंने कहा कि पूरा देश आज ईद मना रहा है। सनातनी तो परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया बना रहे हैं। ताजमहल जाने के उद्देश्य पर जगत गुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि 'मैं ताजमहल कभी नहीं गया हूं। मैं आज वहां शुद्धिकरण करने जा रहा था, जिसे मुगल और आक्रांतों की ओर से जो अतिक्रमण किया गया है, वहां जाकर मैं अपने भगवान से प्रार्थना करता और मंत्र उच्चारण करता।'

ताजमहल में करना चाहते है भगवान शिव की पूजा

बता दें कि जगतगुरु परमहंस आचार्य दोबारा से आगरा आ गए हैं और ताजमहल में प्रवेश करने की जिद पर अड़े हैं। वे ताजमहल में भगवान शिव की पूजा करना चाहते हैं। बता दें कि इससे पहले उन्होंने 5 मई को आने का ऐलान किया था लेकिन 3 मई को ही अचानक आ जाने से पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए हैं। अधिकारी उन्हें मनाने की कोशिश में जुटे हैं क्योंकि आज ईद का त्यौहार है। अधिकारी किसी तरह का विवाद नहीं चाह रहे हैं। वहीं जगत गुरु परमहंस आचार्य भी तेजोमहल का शुद्धिकरण करने की जिद पर बने हुए है।

Next Story

विविध