Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

UP : जय कुमार सिंह समेत 17 मंत्रियों को हुआ कोरोना, अबतक 2 की मौत

Janjwar Desk
11 Sept 2020 6:08 PM IST
UP : जय कुमार सिंह समेत 17 मंत्रियों को हुआ कोरोना, अबतक 2 की मौत
x
जेल मंत्री जैकी ने फेसबुक पर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी, उन्होंने लिखा- कोरोना के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर गुरुवार को जांच कराई, रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.....

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार पैर पसार रहा है। आम जनता से दूर रहने वाले मंत्री तक इससे अछूते नहीं रहे। अब यूपी सरकार में मंत्री जय कुमार सिंह जैकी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वे संक्रमित होने वाले यूपी के 17वें मंत्री हैं। अब तक यूपी के 17 मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जिनमें से 2 की मौत तक हो चुकी है।

जेल मंत्री जैकी ने फेसबुक पर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा- कोरोना के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर गुरुवार को जांच कराई। रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर के कहने पर खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है। पिछले एक सप्ताह के अंदर जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वे सभी लोग अपनी अपनी जांच करा लें। आपको बता दें कि जैकी अनुप्रिया पटेल की अपना दल एस की टिकट से जहानाबाद से विधायक हैं।

योगी सरकार के अब तक 17 मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। बलदेव सिंह औलख, समाज कल्याण राज्यमंत्री जीएस धर्मेश पॉजिटिव आ चुके हैं। चार सितंबर को अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा और तीन दिन पहले ही शनिवार को मंत्री सतीश महाना की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। इससे पहले कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी संक्रमित हुए थे।

कोरोना से होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान और प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की मौत हो गई थी।

अब तक ये हो चुके हैं ग्रसित

इनके अलावा स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि और न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल और युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी शामिल हैं।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध