Akhilesh Yadav News: अखिलेश यादव का बड़ा बयान, तिरंगा यात्रा के बहाने दंगा करा सकती है भाजपा
file photo
Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर सत्ताधारी भाजपा पर निशाना साधा है. अखिलेश ने तिरंगा यात्रा को लेकर भाजपा पर जमकर हमला बोला है. इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को लेकर भी उन्होंने तंज कसा है.
अखिलेश यादव ने कहा 'भाजपा तिरंगा यात्रा के बहाने दंगा करा सकती है. भाजपा से सतर्क रहने की जरूरत है. तिरंगा यात्रा निकालने वाले बताएं कि अब तक संघ के मुख्यालय पर तिरंगा क्यों नहीं लगा? हमने जनेश्वर मिश्रा पार्क में सबसे बड़ा तिरंगा लगाया.' अखिलेश यादव ने कहा 'भाजपा केशव मौर्या का बस इस्तेमाल कर रही है. उनको आगे कर बातें कहलवायी जाती हैं. भाजपा कभी पिछड़ों का विकास नहीं कर सकती है.'
राम मंदिर को लेकर अखिलेश यादव ने आगे कहा 'अयोध्या में बन रहा मंदिर सबका है. मंदिर का बनना खुशी की बात है. इसके अलावा सीएम योगी को लेकर उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ने भोलेनाथ पर बाल्टी में भरा दूध चढ़ाया, हमको पैकेट वाला दूध चढ़ाने पर बढ़ी हुयी जीएसटी देनी होगी. लोग जन्माष्टमी न मनाएं इसलिए दूध पर जीएसटी लगा दी.'
बता दें अखिलेश यादव ने सभी नागरिकों से 9 से 15 अगस्त तक घर-घर तिरंगा ध्वज फहराने की अपील की है. 9 अगस्त को झउवा गांव में हर परिवार को खादी से बना राष्ट्रध्वज प्रदान करेंगे और क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों के स्वजन से मिलकर उनका सम्मान करेंगे. इस गांव में समाजवादी सरकार के समय सीसी रोड के निर्माण के अलावा स्कूलों में स्वच्छ पेयजल के लिए आरओ लगाए गए थे. इसके अलावा पूरे गांव में एलईडी बल्ब लगाए गए थे.
अखिलेश ने कहा था कि 9 अगस्त, 1942 का दिन राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक दिवस है. इस दिन 'अंग्रेजो भारत छोड़ों' आह्वान के फलस्वरूप ही देश को आजादी मिली. आजादी के संघर्ष के शहीदों को नमन करने और उनके सपनों का भारत बनाने का संकल्प लेने का भी यह दिन है. सपा 9 से 15 अगस्त तक घर-घर तिरंगा फहराने में सहयोग करेगी और लोकतंत्र तथा समाजवाद को बचाने का भी संकल्प लेगी.