Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Akhilesh Yadav News: एम्बुलेंस की जर्जर हालत की फोटो शेयर कर अखिलेश यादव ने साधा योगी सरकार पर निशाना, यूजर्स ने दिए मजेदार जवाब

Janjwar Desk
8 July 2022 8:59 AM GMT
Akhilesh Yadav News: एम्बुलेंस की जर्जर हालत की फोटो शेयर कर अखिलेश यादव ने साधा योगी सरकार पर निशाना, यूजर्स ने दिए मजेदार जवाब
x

Akhilesh Yadav News: एम्बुलेंस की जर्जर हालत की फोटो शेयर कर अखिलेश यादव ने साधा योगी सरकार पर निशाना, यूजर्स ने दिए मजेदार जवाब

Akhilesh Yadav News: वह तस्वीरें अयोध्या के पास दर्शन नगर के राजर्षि मेडिकल कॉलेज में खड़ी एंबुलेंस की तस्वीरें हैं। यह तस्वीरें में देखा जा सकता है कि एंबुलेंस बहुत ही बेकार अवस्था में झाड़ियों के अंदर खड़ी थीं।

Akhilesh Yadav News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने जर्जर एंबुलेंस की फोटो ट्विटर पर शेयर की। अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है। यादव के इस ट्वीट पर कई लोगो ने उन्हें मजेदार जवाब दिए हैं। अखिलेश यादव आए दिन ट्विटर पर योगी सरकार पर ट्वीट करते रहते हैं। यादव के खुद के सहयोगी उन्हें सलाह देते हुए जमीन पर उतरने को कहते हैं।

यादव ने एम्बुलेंस के मुद्दे को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा

बता दें अखिलेश यादव ने जिन तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है। वह तस्वीरें अयोध्या के पास दर्शन नगर के राजर्षि मेडिकल कॉलेज में खड़ी एंबुलेंस की तस्वीरें हैं। यह तस्वीरें में देखा जा सकता है कि एंबुलेंस बहुत ही बेकार अवस्था में झाड़ियों के अंदर खड़ी थीं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब अखिलेश यादव ने एम्बुलेंस के मुद्दे को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। यादव ने इसे पहले 2018 में एम्बुलेंस के मुद्दे को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा था। बागपत में एक टीवी की मरीज को उसकी बहन रिक्शा चलाकर अस्पताल लेकर गयी थी तब इस मुद्दे को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला था।

बस ट्वीट करिए, सड़क पर ना उतारिएगा कभी

अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर कुछ यूजर्स ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा है, @SomitYaduvanshi 'बस ट्वीट करिए, सड़क पर ना उतारिएगा कभी। लोहिया जी और नेता जी के आदर्शों पर चलने की बात करने वाले आप शायद नेता जी के संघर्षों को भूल गए हैं, शायद आप लोहिया जी की वो बात भूल गए हैं कि "जिन्दा कौमें 5 साल तक इन्तजार नहीं किया करतीं"। आपके बाद राजनीति में आए तेजस्वी से ही सीखिए कुछ।'

तेजस्वी भैया ग्राउंड पर उतर कर काम कर रहे हैं

@Shaan89258989 नाम का ट्विटर यूजर @SomitYaduvanshi का समर्थन करते हुए लिखता है, भाई आप बिलकुल सही कह रहे हैं। तेजस्वी भैया ग्राउंड पर उतर कर काम कर रहे हैं उन्हें जमीन पर उतरकर काम करने में ज्यादा भरोसा है। तभी उनके समर्थक उन पर भरोसा कर रहे हैं। अखिलेश यादव और राहुल गांधी ट्विटर पर ही लड़ाई लड़ रहे हैं

Next Story