Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर बनारस की गायिका ने लगाया रेप का आरोप

Janjwar Desk
19 Oct 2020 12:17 PM IST
बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर बनारस की गायिका ने लगाया रेप का आरोप
x
गायिका ने भदोही के गोपीगंज थाने में तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। गायिका ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 2014 से विधायक व उनके परिवार के लोग उनका यौन उत्पीड़न कर रहे हैं।

जनज्वार। उत्तरप्रदेश के भदोही जिले की ज्ञानपुर विधानसभा सीट से विधायक विजय मिश्रा पर अब बलात्कार का आरोप लगा है और इसको लेकर मामला दर्ज कराया गया है। बाहुबली विधायक विजय मिश्रा इन दिनों जेल में बंद हैं और उन पर वाराणसी की एक 25 वर्षीया गायिका ने रेप का आरोप लगाया है और मामला दर्ज कराया है। इस मामले में उनके बेटे व भतीजे को भी आरोपी बनाया गया हैै।

गायिका ने भदोही के गोपीगंज थाने में तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। गायिका ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 2014 से विधायक व उनके परिवार के लोग उनका यौन उत्पीड़न कर रहे हैं।

गायिका ने अपनी शिकायत में कहा है कि 2014 में वे विधायक विजय मिश्रा के घर पर एक कार्यक्रम में शामिल होने गईं थीं और इसी दौरान उन्होंने उनके साथ रेप किया और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी। जबकि उन्हें घर पहंुचाने जाते वक्त विधायक के बेटे विष्णु व भतीजे विकास ने भी रेप किया। इसके बाद 2015 में इलहाबाद के अल्लापुर में और फिर वाराणसी में एक होटल में बुला कर उनके साथ रेप किया गया।

गायिका ने आरोप लगाया है कि विधायक ने उनकी अश्लील वीडियो क्लिप बना ली और वर्चुअल सेक्स के लिए वीडियो काल किया जाता था। गायिका ने वीडियो क्लिप और स्क्रीनशाट्स पुलिस को दी गई शिकायत के साथ सौंपा है। उन्होंने कहा है कि जब उन्हें पता चला कि विजय मिश्रा जेल में बंद हैं तो वे शिकायत करने पहुंचीं।

विधायक विजय मिश्रा इन दिनों आगरा जेल में बंद है। उनके रिश्तेदार ने ही उन पर, उनकी एमएलसी पत्नी रामलली व बेटे विष्णु के खिलाफ संपत्ति हड़पने का मामला दर्ज कराया है। रामलली को हाइकोर्ट से सशर्त जमानत मिली है, वहीं विष्णु फरार है।

Next Story

विविध