जनज्वार। राजधानी के पीजीआइ थानाक्षेत्र में शनिवार को एक युवती ने अपने भाई पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। साथ ही यह भी बताया कि नर्स मां भी उसका शोषण करती थी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर आरोपित मां-बेटे को गिरफ्तार किया है।
पीजीआइ अस्पताल में कार्यरत नर्स अपने बेटे व बेटी के साथ अस्पताल के कैंपस में रहती है। उसकी नाबालिक बेटी का आरोप है कि भाई बीते 8 सालों से जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था।
युवती के मुताबिक, कई बार उसने अपनी मां से शिकायत की, लेकिन मां बेटे का ही पक्ष लेती थी। मां पर मारपीट का भी आरोप लगाया। शुक्रवार रात जब भाई ने दोबारा दुष्कर्म तो पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और विरोध करते पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पीड़िता की आपबीती सुनकर उसकी मां और भाई को गिरफ्तार कर लिया।