Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Dadua Temple in Fatehpur: 400 मुकदमे वाले डकैत ददुआ के नाम का बना मंदिर, समर्थकों ने मनाई वहीं 16वीं पुण्यतिथि

Janjwar Desk
22 July 2022 10:22 PM IST
Dadua Temple in Fatehpur: 400 मुकदमे वाले डकैत ददुआ के नाम का बना मंदिर, समर्थकों ने मनाई वहीं 16वीं पुण्यतिथि
x

Dadua Temple in Fatehpur: 400 मुकदमे वाले डकैत ददुआ के नाम का बना मंदिर, समर्थकों ने मनाई वहीं 16वीं पुण्यतिथि

Dadua Temple in Fatehpur: बुंदेलखंड सहित यूपी-एमपी में दखल रखने वाले दस्यु सरगना रहे ददुआ उर्फ शिव कुमार पटेल की आज शुक्रवार को पुण्यतिथि मनाई गई। 22 जुलाई 2007 को ददुआ पुलिस के हाथों मारा गया था।

Dadua Temple in Fatehpur: बुंदेलखंड सहित यूपी-एमपी में दखल रखने वाले दस्यु सरगना रहे ददुआ उर्फ शिव कुमार पटेल की आज शुक्रवार को पुण्यतिथि मनाई गई। 22 जुलाई 2007 को ददुआ पुलिस के हाथों मारा गया था। उस पर 400 से अधिक मुकदमें हत्या, डकैती,अपहरण,रंगदारी आदि के थे। ददुआ समर्थक सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।वही बुंदेलखंड सहित फतेहपुर में 16वीं पुण्यतिथि मनायी गई। इस मौके पर लोगों ने प्रसाद भी खाया गौरतलब है कि फतेहपुर जिले के कबरहा गांव में ददुआ का मंदिर बनाया गया है। इसमें ददुआ और उसकी पत्नी की मूर्ति लगी है।

70 के दशक में ददुआ का नाम चंबल के बीहड़ों में दहशत का पर्याय था। करीब तीस साल चले ददुआ के आतंक का आलम यह था कि प्रधानी,जिला पंचायत, ब्लाक प्रमुख, विधायक और सांसद का चुनाव लड़ना होता था। तो ददुआ के आगे नमस्तक होने के साथ चढ़ावा चढ़ाना पड़ता था। बतातें है कि हर चुनाव की फीस तय थी। उसकी सहमति के बिना कोई चुनाव में आगे नहीं बढ़ सकता था।

डकैत ददुआ के आगे नेता के झुकते थे सिर

चंबल के बीहड ददुआ के खिलाफ 400 से ज्यादा मामले दर्ज थे, 150 से अधिक हत्याएं पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, जिनमें 200 डकैती, अपहरण, रंगदारी, तेंदुये पत्ते के ठेकेदारों से आदि वसूली शामिल थी।

पुलिस और एसटीएफ ने मार गिराया

सात लाख के ईनामी रहे दुर्दांत डकैत ददुआ उर्फ शिव कुमार को मानिकपुर थाना क्षेत्र के आल्हा गांव के पास झालवाल में 22 जुलाई 2007 को एनकाउंटर में को एसटीएफ ने मार गिराया था।

22 साल की उम्र में बागी

ददुआ का 32 साल बीहड़ में राज रहा। जनपद चित्रकूट के मानिकपुर तहसील अंतर्गत देवकली गांव में राम प्यारे पटेल के घर जन्मे शिव कुमार पटेल उर्फ ददुआ 22 साल की उम्र में बीहड़ में कूदे थे। 32 साल तक एकछत्र बादशाहत के साथ सियासी दखलंदाजी रही। उसने फतेहपुर में मंदिर बनवाया था। वर्ष 2007 में मानिकपुर के ऊंचाडीह मार्ग स्थित झलमल के जंगल में एसटीएफ ने बम से उड़ाकर आधा दर्जन साथियों के समेत अंत कर दिया था। उसकी यूपी के जनपद बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज व मध्य प्रदेश के पन्ना, सतना, रीवां व राजस्थान तक बादशाहत थी।

बाल कुमार पटेल पूर्व सांसद, ददुआ के भाई तथा

वीर सिंह पटेल, पूर्व विधायक उसका पुत्र है। राम सिंह पटेल विधायक भतीजे है। कुछ लोग ददुआ को अपना मसीहा भी मानते है।

Next Story

विविध