- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Deepak Murder Case:...
Deepak Murder Case: बेटी से संबंधों के शक पर पिता ने दीपक का सिर काट लिया था, मेरठ हत्याकांड का नाटकीय खुलासा

Deepak Murder Case: बेटी से संबंधों के शक पर पिता ने दीपक का सिर काट लिया था, मेरठ हत्याकांड का नाटकीय खुलासा
Deepak Murder Case Meerut, Deepak Tyagi Murder Case : उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ स्थित परिक्षितगढ़ में एक गांव पड़ता है, नाम है खजूरी। इसी गांव में रहने वाले दीपक त्यागी की बीती 27 सितंबर क़ो गला काटकर हत्या कर दी गई थी। अब इस हत्याकांड के खुलासे क़ो लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। पोस्टमार्टम के बाद सोमवार शाम छह बजे भीड़ ने दीपक के सिर को खजूरी-मेरठ मार्ग पर रख जाम लगा दिया। और देर रात के बाद तक कोई समाधान नहीं निकला।
मामले में पुलिस 6 दिन बाद यानी 2 अक्टूबर क़ो हत्याकांड का खुलासा कर पायी। जिसमें उसने दावा किया की दीपक की हत्या गांव के ही फैमीद नट ने आसिफ के साथ मिलकर की थी। पुलिस के मुताबिक 26 सितंबर की रात पहले दोनों आरोपियों ने शराब व सुल्फे वाली बीड़ी पिलाई और फिर तलवार से सिर काट दिया। फैमीद को शक था कि दीपक के उसकी बेटी से संबंध हैं। पुलिस ने छह दिन बाद सोमवार को गन्ने के खेत में दबा दीपक का सिर और तलवार भी बरामद कर ली। खुलासे पर सवाल उठाते हुए किसान नेता मांगेराम त्यागी, समाजसेवी सचिन सिरोही ने दीपक के परिजनों संग कटा सिर खजूरी-मेरठ मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया और सीबीआई जांच की मांग की।
किसान नेता मांगेराम त्यागी ने कहा कि, 'सीएम पीड़ित परिवार से बात कर सीबीआई जांच कराएं। छह इंच के गड्ढे में सिर कैसे दबाया जा सकता है। दीपक के पिता धीरेंद्र त्यागी ने कहा कि फैमीद नट की बेटी से संबंध की बात कह पुलिस उनके बेटे को बदनाम कर रही है। वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि इस मामले में एनआईए से भी जांच कराई जाए। दीपक के भाई को सरकारी नौकरी दी जाए और अधूरा खुलासा करने वाले पुलिस अफसरों पर कार्रवाई हो। लोगों ने कहा कि इस हत्याकांड को कम से कम सात लोगों ने अंजाम दिया है। मांगेराम त्यागी ने कहा कि हमारे समाज के 99 फीसदी लोगों ने वोट देकर सरकार बनाई और आज हमें ही सड़क पर बैठना पड़ रहा है।'
क्या है पूरा मामला?
बीती 26 सितंबर क़ो परीक्षितगढ़ के खजूरी में दीपक का तलवार से काटकर सिर अलग कर दिया गया था। मामले में 6 दिन बाद पुलिस ने गांव के ही दो लोगों क़ो हिरासत में लिया। जिनमें से एक फैमीद नट ने अपने एक साथी के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतारा था। वजह बताई गई की, फैमीद क़ो शक था की दीपक उसकी बेटी से कोई संबंध रखता है। बस इसी खुन्नस में फैमीद ने उसका गला तलवार से काटकर खेत में दबा दिया था। जिसे अब 6 दिन बाद पुलिस ने बरामद किया है।
कमजोर नहीं हैं आखिरी तक लड़ेंगे - पिता
खजूरी-मेरठ मार्ग पर धरने पर बैठे त्यागी समाज के लोगों ने कहा कि हम कमजोर नहीं हैं। भाजपा सरकार में उनका उत्पीड़न हो रहा है। दीपक त्यागी के पिता धीरेंद्र त्यागी ने कहा कि उनके बेटे की हत्या में गांव के अन्य लोग भी शामिल है। जिनको बचाने का प्रयास चल रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले पुलिस ने सरिया चोरी के मामले में फैमीद को जेल भेजा था। उन सभी लोगों के चेहरे सामने आने चाहिए, जिन्होंने तालिबानी तरीके से यह हत्या की है। पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने की जानकारी पर प्रशासनिक अधिकारियों ने धरने पर बैठे लोगों से बातचीत की।
इस तरह होता चला गया खुलासा
जांच में पता चला कि हत्या के पहले दीपक को फैमीद के साथ जाते देखा गया। दीपक के मोबाइल में फैमीद का नंबर था। सीडीआर में दो दिन पूर्व दोनों के बीच बातचीत भी मिली। फैमीद की विवाहिता बेटी मायके में आई हुई थी। महिला पुलिस ने बेटी से पूछताछ शुरू की तो फैमीद टूट गया। एसएसपी रोहित सिंह सजवान के मुताबिक, आरोपी फैमीद ने बताया कि उसकी विवाहिता बेटी को दीपक त्यागी परेशान कर रहा था। इस वजह से ही उसने आसिफ संग मिल दीपक की हत्या का प्लान बनाया। 26 सितंबर की रात को दीपक को बुलाकर हत्या कर दी। पुलिस ने कटे सिर की पहचान दीपक के पिता धीरेंद्र त्यागी से कराई।
सांप्रदायिक तनाव फिर भी नहीं चेती पुलिस
सोमवार को दिन में दो हत्यारोपी गिरफ्तार कर दीपक का सिर बरामद करने के बाद अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस लौट गई। पुलिस का बर्ताव देख ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ता गया। सुबह से शाम तक खजूरी में दूसरे गांव के लोगों की भी आवाजाही बढ़ती गई। गांव में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बनी, फिर भी पुलिस गंभीर नहीं हुई। तनाव बढ़ा तो पुलिस फिर से खजूरी गांव की तरफ दौड़ी।
किस जिम्मेदार ने क्या कहा?
परीक्षितगढ़ थाना प्रभारी एवं ट्रेनी सीओ सुचिता सिंह के व्यवहार पर भी लोगों ने नाराजगी जताई। दीपक का धड़ पहले ही मिल गया था और उसका अंतिम संस्कार भी हो चुका है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस फ्रीजर में सिर रख खजूरी ले गई तो लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। इसके बाद एसपी देहात, सीओ सदर देहात समेत कई थानों की पुलिस खजूरी पहुंच गई।
एसपी देहात केशव कुमार..
एसपी देहात केशव कुमार ने आश्वासन दिया कि वह हत्यारोपियों का नारको टेस्ट कराएंगे। सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। हत्या में कोई दूसरे लोग भी होंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सबूतों के आधार पर खुलासा किया है। दीपक का खजूरी में ही करीब 10 से ज्यादा लोगों से विवाद था। पुलिस ने 100 से ज्यादा लोग हिरासत में लिए थे। दीपक की अंतिम लोकेशन खजूरी गांव में एक मोहल्ले में मिली।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के मुताबिक, आरोपी फैमीद ने बताया कि उसकी विवाहिता बेटी को दीपक त्यागी परेशान कर रहा था। इस वजह से ही उसने आसिफ संग मिल दीपक की हत्या का प्लान बनाया। 26 सितंबर की रात को दीपक को बुलाकर हत्या कर दी। पुलिस ने कटे सिर की पहचान दीपक के पिता धीरेंद्र त्यागी से कराई।











