- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Dinesh Khatik News:...
Dinesh Khatik News: दलित मंत्री होने का दर्द योगी से मिलने के बाद हुआ कम, दिनेश खटीक ने लिया 24 घंटे में यू टर्न

Lucknow News : दिनेश खटीक के इस्तीफे का असर, जल शक्ति विभाग में हुआ कार्यों को बंटवारा
Dinesh Khatik News: पिछले दिन गुरुवार की शाम करीब 4 बजे राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और अपनी पीड़ा बतायी फिर वह नरम पड़ गये। उन्होंने प्रदेश सरकार के अधिकारियों पर दलितों के अपमान और जलशक्ति विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर लखनऊ से दिल्ली तक हलचल पैदा कर दी थी। राज्य मंत्री दिनेश खटीक का इस्तीफा नामंजूर हो गया अब वह पहले की तरह काम करते रहेंगे।
राज्य मंत्री खटीक के सीएम आवास पहुंचने के बाद करीब दस मिनट बाद 4 बजकर 20 मिनट में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्र देव के साथ दिनेश खटीक का पक्ष सुना। खटीक ने कामकाज का बंटवारा नहीं होने, उनकी संस्तुति पर तबादले नहीं होने, अधिकारियों की ओर से सुनवाई नहीं होने सहित अन्य शिकायतें सीएम के सामने रखी। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने उनकी शिकायतों को दूर करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने सीएम आवास के बाहर मीडिया से बातचीत में खटीक ने कहा कि उन्होंने अपनी शिकायतें और मुद्दे सीएम के सामने रख दिए हैं उन पर कार्रवाई होगी। राज्यमंत्री खटीक ने इस्तीफे के सवाल पर कहाकि पहले जैसे काम कर रहे थे वैसे करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि योगी सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को बड़ा भाई बताया है।
जल्द होगा कामकाज आवंटन
सूत्रों के मुताबिक जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक और रामकेष निषाद को कामकाज का आवंटन जल्द किया जाएगा। दोनों राज्यमंत्रियों को सम्मानजनक काम देने के साथ अधिकारियों को भी उन्हें तवज्जो देने के निर्देश दिए जाएंगे। खटीक के इस्तीफे के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई थी।











