Begin typing your search above and press return to search.
शिक्षा

DU Cut Off List 2022: आज जारी होगी दूसरी सूची, जानिए- कैसे देख सकेंगे मेरिट लिस्ट और कब होगा एडमिशन

Janjwar Desk
25 Oct 2022 11:58 AM IST
DU Cut Off List 2022: आज जारी होगी दूसरी सूची,  जानिए- कैसे देख सकेंगे मेरिट लिस्ट और कब होगा एडमिशन
x
DU Cut Off List 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय आज 25 अक्टूबर, 2022 को दूसरा दौर यानि राउंड 2 की प्रवेश प्रक्रिया शुरू करेगा. यह प्रवेश स्नातक पाठ्यक्रमों (Graduation Courses) के लिए आयोजित कराई जा रही है.

DU Cut Off List 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय आज 25 अक्टूबर, 2022 को दूसरा दौर यानि राउंड 2 की प्रवेश प्रक्रिया शुरू करेगा. यह प्रवेश स्नातक पाठ्यक्रमों (Graduation Courses) के लिए आयोजित कराई जा रही है. यह सीट आवंटन और प्रवेश प्रक्रिया का राउंड 2 की सूची आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uod.ac.in. पर जारी कर दी जाएगी.

दूसरी सूची इस दिन होगी जारी

वहीं, प्रवेश (DU Admission) के लिए दूसरी सीएसएएस (CSAS) आवंटन सूची 30 अक्टूबर, 2022 को शाम 5 बजे तक प्रकाशित कर दी जाएगी. उम्मीदवारों को ध्यान रहे, उनको यह आवंटित सीट 31 अक्टूबर (सुबह 10 बजे) से 1 नवंबर (4:59 बजे) के बीच स्वीकार करनी होगी.

ऑनलाइन आवेदन की तिथि

कॉलेज 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन करेगा. आयोग ने ऑनलाइन प्रवेश शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 3 नवंबर, शाम 4:59 बजे तय की है. दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक प्रवेश का तीसरे दौर यानि राउंड 3 की तिथि भी आयोग ने जारी कर दी है, जो कि 4 नवंबर, 2022 से शुरू होगा.

अब तक का प्रवेश रिकार्ड

आपको बता दें, दिल्ली विश्वविद्यालय के पहले दौर के आवंटन में 80,164 में से 72,800 से अधिक उम्मीदवारों ने आवंटित पाठ्यक्रमों में सफलतापूर्वक प्रवेश लिया.

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध