- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Free Ration in UP: UP...
Free Ration in UP: UP में अगले तीन महीने तक मिलेगा मुफ्त राशन, जानिए कितने करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा
Free Ration in UP: UP में अगले तीन महीने तक मिलेगा मुफ्त राशन, जानिए कितने करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा
Free Ration in UP: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) में लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करने वाली भाजपा सरकार (BJP Government) ने अपनी पहली कैबिनेट में एक अहम फैसला लिया है. जीत में अहम भूमिका निभाने वाली 15 करोड़ गरीब जनता को मुफ्त राशन देने वाली इस योजना को अब अगले 3 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट की मीटिंग में यह फैसला लिया है. बता दें कि कोरोना काल के दौरान इस योजना को शुरू किया गया था. जिसे मार्च 2022 तक ही जारी रहना था लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है.
दूसरे कार्यकाल में बतौर मुख्यमंत्री मीडिया को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश 80 करोड़ और प्रदेश के 15 करोड़ गरीबों को इस योजना का लाभ मिल रहा है. पहली कैबिनेट बैठक में इस योजना को 3 महीने आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. जिससे गरीबों को खाद्यान्न के साथ-साथ दाल नमक चीनी और तेल भी दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस योजना राज्य के खजाने पर 3270 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा. राज्य के लोगों को अगले 3 महीने तक प्रधानमंत्री अन्न योजना का लाभ मिलता रहेगा.
प्रति राशनकार्ड 35 किलो दिया जाएगा खाद्यान्न
अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति राशनकार्ड 35 किलो खाद्यान्न दिया जाएगा. जिसमें (20 किलो गेहूं व 15 किलो चावल) निःशुल्क दिया जाएगा. वहीं पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों को 5 किलोग्राम खाद्यान्न जिसमें (3 किलोग्राम गेहूं और 2 किलोग्राम चावल) प्रति यूनिट निःशुल्क प्रदान किया जाएगा. अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारको को प्रति राशनकार्ड 1 किलोग्राम आयोडाइज्ड नमक, 1 किलोग्राम दाल (साबुत) चना एवं 1 लीटर खाद्य तेल (सरसों तेल/रिफाइंड ऑयल) निःशुल्क प्रदान किया जाएगा.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक, केंद्रीय मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह इस अहम बैठक में मौजूद रहे. ये नवगठित सरकार का पहला निर्णय था. जानकारी में रहे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ शुक्रवार को 52 कैबिनेट मंत्रियों के साथ शपथ ली थी. इससे पहले एक बार फिर भाजपा ने प्रचंड बहुमत के साथ यूपी में जीत दर्ज की थी. रही बात मुक्त राशन योजना की तो मार्च में यह योजना समाप्त होने वाली थी लेकिन अभी से सरकार ने आगे बढ़ा दिया है जो कहीं न कहीं भाजपा के मतदाताओं को तोहफा है.