Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

Agra News: बजरंग दल ने फूंका सेंटा क्लॉज का पुतला, कहा 'गिफ्ट देने नहीं धर्मांतरण कराने आता है'

Janjwar Desk
25 Dec 2021 7:50 PM IST
Agra News: बजरंग दल ने फूंका सेंटा क्लॉज का पुतला, कहा गिफ्ट देने नहीं धर्मांतरण कराने आता है
x

Agra News: बजरंग दल ने फूंका सेंटा क्लॉज का पुतला, कहा 'गिफ्ट देने नहीं धर्मांतरण कराने आता है'

Agra News: आगरा में कट्टरपंथी संगठन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर सेंटा क्लॉज का पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि सेंटा क्लॉज तोहफे देने के लिए नहीं बल्कि धर्मांतरण कराने आता है।

Agra News: आगरा में कट्टरपंथी संगठन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर सेंटा क्लॉज का पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि सेंटा क्लॉज तोहफे देने के लिए नहीं बल्कि धर्मांतरण कराने आता है। यह भी धमकी दी कि नए साल और क्रिसमस पर होटलों में पहुंचकर पार्टी मनाने वालों का विरोध करेंगे। हिंदूवादी नेताओं की इस हरकत की ईसाई समाज ने निंदा की है।

कट्टरपंथी संगठन बजरंग दल और हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को हिंदूवादियों ने मिशनरी स्कूलों में हिंदू बच्चों को सेंटा क्लॉज बनाने पर आपत्ति जताई। उन्होंने डीएम को ज्ञापन दिया। इसके बाद सेंट जोंस चौराहे पर सेंटा क्लॉज का पुतला फूंका। कट्टरपंथीयों का कहना है कि ईसाई मिशनरी धर्मांतरण में लगे हैं। हिंदू बच्चे टीका लगाकर या कलावा बांध कर जाते हैं तो उन्हें डांटा जाता है और क्रिसमस पर सेंटा क्लॉज बनाकर उनके मन में धर्मांतरण की आग लगाई जाती है।

प्रदर्शन के दौरान कट्टरपंथीयों ने सेंटा क्लाज हाय-हाय और जय श्री राम के नारे लगाए। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के महामंत्री अज्जू चौहान ने कहा कि जिस प्रकार से छोटे-छोटे बच्चों को सेंटा क्लॉज बना कर ईसाइयत की ओर झुकाव किया जा रहा है।

हिंदुओं को यह ध्यान रखना चाहिए की सेंटा कोई उपहार देने नहीं आता है। उसका एक ही लक्ष्य रहता है केवल हिंदुओं का धर्मांतरण और जो बच्चे ऐसा नहीं करते हैं। उन्हें ईसाई मिशनरी अपने स्कूलों में सजा देते हैं।

अज्जू चौहान ने कहा कि यह अब चलने वाला नहीं है। धर्मांतरण की कोई भी कोशिश सफल नहीं होने दी जाएगी। अगर यह नहीं माने तो स्कूलों और होटलों के आगे धरना प्रदर्शन शुरू हो जाएंगे। कार्यकर्ताओं को सूचित किया गया है कि कोई भी अगर ऐसा करता हुआ मिलता है तो उसको टीम खुद सजा देगी। बस्तियों और गांव-देहात पर नजर रखी जाएगी।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध