Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

UP Top 10 News: होर्डिंग को लेकर भिड़ीं BJP महिला नेता, बहू ने चप्पलों से मारा तो ससुर ने दी जान, 10 खबरें फटाफट अंदाज में

Janjwar Desk
21 Oct 2022 9:15 AM IST
UP Top 10 News: कार्यालय में होर्डिंग को लेकर भिड़ी महिला नेता, बहू ने चप्पलों से मारा तो ससुर ने दी जान, 10 खबरें फटाफट अंदाज में
x

UP Top 10 News: कार्यालय में होर्डिंग को लेकर भिड़ी महिला नेता, बहू ने चप्पलों से मारा तो ससुर ने दी जान, 10 खबरें फटाफट अंदाज में

UP Top 10 News: स्वाइन फ्लू की चपेट में CMO, बैंक में हुई हेराफेरी, भाजपा की पार्टी में अपराधियों की महफिल, बहु ने ससुर को चप्पलों से मारा तो ट्रेन से कटकर जान दे दी, सीएम योगी की मोहन भागवत से क्या हुई बात? शराब पीकर सिपाही ने कहां की तोड़फोड़, कार्यालय में होर्डिंग को लेकर भिड़ी भाजपा नेता विकास दुबे के भांजे के खिलाफ कहां हुई रिपोर्ट पढ़ें दस ताजातरीन खबरें एकदम फटाफट अंदाज में

UP Top 10 News: स्वाइन फ्लू की चपेट में CMO, बैंक में हुई हेराफेरी, भाजपा की पार्टी में अपराधियों की महफिल, बहु ने ससुर को चप्पलों से मारा तो ट्रेन से कटकर जान दे दी, सीएम योगी की मोहन भागवत से क्या हुई बात? शराब पीकर सिपाही ने कहां की तोड़फोड़, कार्यालय में होर्डिंग को लेकर भिड़ी भाजपा नेता, विकास दुबे के भांजे के खिलाफ कहां हुई रिपोर्ट पढ़ें दस ताजातरीन खबरें एकदम फटाफट अंदाज में।

1. स्वाइन फ्लू की चपेट में CMO

सुनने में अजीब लगता है, लेकिन सच है कि दूसरों का इलाज करते डिप्टी सीएमओ खुद ही स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गये हैं। सीएमओ की नाम है डॉ. ओपी गौतम। KGMU लखनऊ की के माइक्रोबयोलॉजी विभाग से उनकी रिपोर्ट H1N1 रिपोर्ट पॉजिचिव आई है। CMO की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके परिजनों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। CMO डॉ. आलोक रंजन ने इस बात की पुष्टी की है।

2. BJP की पार्टी में गुंडों की महफिल

श्याम नगर में भाजपा नेता के बर्थडे पर तमाम अपराधियों की महफिल सजी। इस पार्टी में एक अपराधी वह भी था जो 6 महीने के लिए जिलाबदर तक हो चुका है। पुलिस को भनक लगी तो आधी रात दबिश शुरू की गई। जानकारी के मुताबिक चकेरी निवासी संजय केसरवानी उर्फ कल्लू शातिर आपराधी है। हत्या का प्रयास सहित अन्य गंभीर धाराओं में उसपर मुकदमें दर्ज हैं। 15 मई 2022 को वह 6 महीने के लिए जिलाबदर किया गया था। बावजूद इसके वह शहर में ही घूम रहा है। श्यामनगर में भाजपा नेता चंदन सिंह का जन्मदिन आयोजन था। जिसमें संजय भी शामिल हुआ। उसके अलावा विक्रम, रिक्की व गोलू चंदेल भी शामिल हुए। इन सभी पर गंभीर मुकदमें दर्ज हैं।

3. विकास के भांजे पर रिपोर्ट

बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के भांजे अमन तिवारी के खिलाफ फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कार चलाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। अमन जेल में बंद है। उप निरीक्षक चौबेपुर नीरज कुमार ने बताया कि बिकरू कांड के दो साल बाद जुलाई 2022 में सहज्योरा गांव से विकास की एक कार बरामद की गई थी। इसकी प्लेट पर UP 78 DD 2220 नंबर दर्ज था। कार के नंबर की जांच संभागीय अफसर से कराई गई। जिसमें कार का नंबर फर्जी पाया गया। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

4. नशे में धुत सिपाही ने की तोड़फोड़

सिपाही द्वारा की गई शिकायत के बाद सहकर्मी सिपाही ने शराब पीकर पुलिस लाइन में हंगामा कर दिया। पुलिस लाइन में तैनात सिपाही अश्वनी बाथम ने कुछ दिन पहले सिपाही शुभम की ड्यूटी बदल दी। जानकारी है कि ये बदलाव अश्वनी ने खुद ही कर दिया। इसके बाद जीडी पर भी दर्ज कर दिया। जबकि नियमानुसार रिजर्व इंसपेक्टर यानी आरआई को यह करना चाहिए था। इस प्रक्रिया के बाद सिपाही ने पुलिस लाइन में शराब पीकर जमकर तोड़फोड़ की। इसके बाद शुभम ने ACP लाइन मृगांक शेखर से शिकायत की। ACP ने मामले की जांच शुरू की है।

5. बैंक में हेराफेरी

यूपी सहकारी बैंक लिं. के एनडी अनुभाग के खाते से 146 करोड़ रूपये की हेराफेरी के मुख्य आरोपी रिटायर्ड प्रबंधक आरएस दुबे सहित दो को हिरासत में लिया गया है। इसमें सागर सोलर प्रा. लि. फर्म के मालिक सुख सागर चौहान भी शामिल हैं। साइबर क्राइम थाने की टीम दोनो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। बुधवार देर रात आरएस दुबे व सुखसागर को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों से एक मोबाइल व बैंक की डिटेल बरामद हुई है।

6. भाजपा कार्यालय में भिड़ी महिला नेता

बुंदेलखंड क्षेत्रीय कार्यालय में भाजपा की दो महिला नेता होर्डिंग को लेकर भिड़ गईं। भिड़ने के बाद दोनो में जमकर मारपीट भी हुई। कार्यालय में बैठक थी। जिसके लिए नेताओं ने यहां बैनर लगवाए थे। एक नेता ने दूसरे नेता के बैनर हटवा दिये। इसी बात को लेकर झगड़े की शुरूआत हुई। झगड़ा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष और श्यामनगर महिला मंडल अध्यक्ष के बीच हुआ है। बाद में दोनो की तरफ से एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाये जाते रहे।

7. मासूम के हत्यारे को उम्रकैद

पांच वर्ष की मासूम को केन नदी के पुल से फेंककर मारने वाले आरोपी को अदालत ने सबूतों के आधार पर दोषी करार दिया है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. अनुपम गोयल ने हत्यारे को उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही 60 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया है।

8. करेंट से दो की मौत

हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से हरदोई में दो युवकों की मौत हो गई। परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा काटा। कस्बे के मौहल्ला पाहीबाग भगवंतपुर के रहने वाले 20 वर्षीय विनीत, 60 वर्षीय छन्नू के साथ बाइक से चारा लेने खेत जा रहा था। बीच सड़क खंबे का टूटकर पड़ा था जो दोनो को दिखाई नहीं दिया, और दोनों उसके चपेट में आ गये। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि तार के टूटने की सूचना बिजलीघर में दी गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और यह हादसा हो गया।

9. बहू की पिटाई पर ससुर ने दी जान

महाराजपुर में बहु की पिटाई से क्षुब्ध होकर ससुर ने जान दे दी। जानकारी के मुताबिक श्रीपाल पासवान अपने छोटे बेटे के साथ रहते थे। उनके चार बेटे दिनेश, नीलू, चंद्रभान और असोक अपने परिवार के साथ अलग रहते हैं। बीते दिन हाइवे के पास दो एकड़ जमीन डेढ़ करोड़ में बेचने का सौदा किया था। इसका पांच लाख रूपया बयाना मिला था। इस रकम से दूसरी जगह जमीन खरीदने की बात चल रही थी। अरूण की पत्नी इस बात का विरोध कर रही थी। गुरूवार को बहू ने उनको चप्पलों से पीट दिया। जिससे क्षुब्ध होकर श्रीपाल ने ट्रेन से कटकर जान दे दी।

10. मोहन भागवत से योगी की एक घंटा बातचीत

RSS प्रमुख मोहन भागवत से गुरूवार CM योगी ने प्रयागराज में मुलाकात की। यहां गोहनियां स्थित वात्सल्य परिसर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने संघ प्रमुख मोहन भागवत का हालचाल लिया। सरकार्यवाहक दत्तात्रेय होसबाले, भाजपा संगठन मंत्री बीएल संतोष की मौजूदगी में उनकी चर्चा हुई। इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात के तौर पर पेश किया जा रहा है। माना जा रहा है कि अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में उठे जनसंख्या असंतुलन, धर्मांतरण, पर्यावरण, शिक्षा, आत्मनिर्भर भारत जैसे मुद्दों के सीएम योगी के सामने रखा गया। जिसे लेकर दोनो नेताओं के बीच चर्चा हुई।

Next Story

विविध