Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Jhansi News : आखिर बच ही गई महारानी के किले की पहाड़ी, अब तलहटी की समतल भूमि पर हेागा पाथ वे का निर्माण

Janjwar Desk
22 July 2022 5:46 PM IST
Jhansi News : आखिर बच ही गई महारानी के किले की पहाड़ी, अब तलहटी की समतल भूमि पर हेागा पाथ वे का निर्माण
x

Jhansi News : आखिर बच ही गई महारानी के किले की पहाड़ी, अब तलहटी की समतल भूमि पर हेागा पाथ वे का निर्माण

Jhansi News : महारानी लक्ष्मीबाई जी के किले के चारो ओर किये जा रहे विकास कार्य पुरातत्व विभाग से अनुमति लेकर झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। किये जा रहे कार्य मे बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय एवं पुरातत्व विभाग झांसी सर्कल को कुछ आपत्तियां थी।

Jhansi News : महारानी लक्ष्मीबाई जी के किले के चारो ओर किये जा रहे विकास कार्य पुरातत्व विभाग से अनुमति लेकर झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। किये जा रहे कार्य मे बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय एवं पुरातत्व विभाग झांसी सर्कल को कुछ आपत्तियां थी।

आपत्तियों के निराकरण के लिये जिला अधिकारी झांसी द्वारा पुरातत्व विभाग, स्मार्ट सिटी एवं बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा को मिलाकर एक कमेटी का गठन किया। जिला अधिकारी द्वारा बनाई गई कमेटी की अनेक बैठक हुई जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लेकर किले के चारो ओर किये जा रहे विकास कार्य के लिए पहले से भी ज्यादा अच्छा प्लान बनाया जाए।

नए बनाये गए प्लान में पहाड़ी की तलहटी में समतल भूमि पर ही पाथ वे का निर्माण किया जाएगा। जो बड़ी चट्टाने पहाड़ी से गिर गई है उन्हें वापस उसी स्थान पर स्थापित की जाएगी। तथा गड्ढो को अच्छी तरह से भरा जाएगा। किले की तलहटी से पहाड़ी के चारो ओर एक निश्चित ऊंचाई तक अलग अलग रंगों के पौधों को लगाकर स्टेप गार्डन बनाया जाएगा। चारो ओर समतल जमीन पर बनाये जा रहे पथ वे के मध्य में अच्छे किस्म का बगीचा बनाया जाएगा। अब जो विकास कार्य किले के चारो ओर नए सिरे से किया जाएगा वो पहले से कही अधिक सुंदर लगेगा।

रोड साइड बनी बाउंडरी वाल को नीचा किया जाएगा उसके ऊपर ग्रिल लगाई जाएगी जिससे अंदर की खूबसूरती बाहर से भी निहारी जा सकेगी। जिला अधिकारी द्वारा बनाई गई कमेटी ने समझौते पर हस्ताक्षर किये जिससे विकास कार्य को गति दी जा सके एवं किले की सुंदरता को मूर्तरूप दिया जा सके।

समझौते पर हस्ताक्षर करते समय बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा ने स्पष्ट किया कि एक माह के भीतर पहाड़ी पर से पाथ वे लिए बनाई गई बाउंडरी वाल हटाई जाए। पहाड़ी पर से गिराई गई बड़ी चट्टाने वापस रखी जाए एवं पहाड़ी पर बनाये गए गड्ढे वापस नही भरे गए तो मोर्चा पुनः आंदोलन करने को बाध्य होगा। समझौते पर हस्ताक्षर किए जाते समय रघुराज शर्मा, कुँवर बहादुर आदिम, हनीफ खान, प्रदीप झा, गोलू ठाकुर, नरेश वर्मा, बंटी दुबे, गिरजा शंकर राय, कपिल वर्मा, कलाम कुरेशी आदि शामिल रहे।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध