Begin typing your search above and press return to search.
शिक्षा

Kannauj News: 'मोदीजी, आपने पेंसिल-रबर तक महंगी कर दी, मांगने पर मम्मी मारती हैं', कक्षा 1 की छात्रा ने लिखा PM को पत्र

Janjwar Desk
1 Aug 2022 5:43 PM IST
Kannauj News: मोदीजी, आपने पेंसिल-रबर तक महंगी कर दी, मांगने पर मम्मी मारती हैं, कक्षा 1 की छात्रा ने लिखा PM को पत्र
x
Kannauj News, Kannauj Samachar: यूपी के कन्नौज की कक्षा एक की छात्रा ने पीएम नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कहाकि आपने बहुत महंगाई कर दी है। पेंसिल रबड़ तक महंगी कर दी है। मेरी मैगी के दाम भी बढ़ा दिए हैं। पेंसिल मांगने पर मेरी मां मारती है। मैं क्या करूं? बच्चे मेरी पेंसिल चोरी कर लेते हैं। यह पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

Kannauj News, Kannauj Samachar: यूपी के कन्नौज की कक्षा एक की छात्रा ने पीएम नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कहाकि आपने बहुत महंगाई कर दी है। पेंसिल रबड़ तक महंगी कर दी है। मेरी मैगी के दाम भी बढ़ा दिए हैं। पेंसिल मांगने पर मेरी मां मारती है। मैं क्या करूं? बच्चे मेरी पेंसिल चोरी कर लेते हैं। यह पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

कन्नौज जिले में छिबरामऊ नगर के मोहल्ला बिरतिया की रहने वाली विशाल दुबे एडवोकेट की पुत्री कृति दुबे (6) ने साधारण डाक से पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखकर महंगाई का रोना रोया है। कक्षा एक की छात्रा कृति ने बताया कि जब वह मैगी खरीदने गई तो दुकानदार ने दो रुपयें कम होने पर उसे वापस कर दिया। बच्ची ने बताया कि दुकान वाले अंकल बोले कि मैगी महंगी हो गई है दो रुपये और लेकर आओ तब लेना।

कृति दुबे सुप्रभाष अकादमी की छात्रा है। बच्ची ने बड़ी ही मासूमिय से पत्र में अपनी परेशानी लिखकर महंगाई बढ़ाने पर प्रधानमंत्री मोदी से शिकायत की। रविवार को यह पत्र चर्चा का विषय बन गया। छात्रा की मां आरती का कहना है कि बेटी ने अपनी स्वेच्छा से प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए पत्र लिखा है।

साथ ही अपने पापा पर दबाव बनाकर पत्र को डाक के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी को भेजा है। कृति की उम्र भले ही कम हो लेकिन पूजा-पाठ में भी रुचि है। बच्ची के पिता का कहना है कि उसे गायत्री मंत्र याद है। डांस का भी शौक है। बता दें कि छात्रा द्वारा लिखा गया ये पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Next Story

विविध