Kanpur News: कुएं में उतरे दो सगे भाइयों सहित तीन की जहरीली गैस से मौत,सीएम योगी ने दुख जताया

Kanpur News: कुएं में उतरे दो सगे भाइयों सहित तीन की जहरीली गैस से मौत,सीएम योगी ने दुख जताया
Kanpur News: यूपी के बिल्हौर थाना क्षेत्र में कुए में गिरी भैंस को बचाने के लिए चार लोग उतरे थे। इनमें दो सगे भाई समेत तीन की मौत हो गई। मौत का कारण कुए में जहरीला गैस होना बताया जा रहा है। परिजनों का आरोप घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी थी, घंटों बाद पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक गौरी गांव में रहने वाले मेवालाल की भैंस 10 जुलाई रविवार शाम कुएं में गिर गई थी। मेवालाल के भतीजे शैलेंद्र और योगेश पुत्र राम कुमार कमर से रस्सी बांधकर कुएं में उतर गए। काफी देर तक कोई आवाज न आने पर पड़ोस में रहने वाले प्रदीप और रामबहादुर उन्हें देखने कुएं में उतरे।
चारों कुएं में जहरीली गैस की चपेट में आने से बेहोश हो गए। जब उतरे चारों की कोई आहट नहीं मिली लोगों को आशंका हुई अन्य उपाय खोजे कोई सफलता नहीं मिली। परिजन घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी घंटो लेटलतीफी पहुंचे। जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया पुलिस किसी तरह गुस्सा शांत कराया।
जब कुए में उतरे चारों बाहर नहीं आये लोगों को आशंका हुई। लेकिन अन्य कोई उतरने को तैयार नहीं था। फिर एक व्यक्ति ने साहस जुटाई और काफी देर बाद टॉर्च लेकर रस्सी से आधे कुएं में उतरा और गांव वालों को देखकर बताया कि चारों कुएं में बेहोश हैं। गांव वालों ने युवक को ऊपर खींचा और गांव में हड़कंप मच गया।
फायर ब्रिगेड कर्मी पहुंचने के बाद सभी को बाहर निकाल अस्पताल भेजा गया। जहां से उन्हें हैलट रेफर किया गया। हैलट में सगे भाई शैलेंद्र व योगेश तथा पड़ोसी प्रदीप की मौत हो गई। वहीं रामबहादुर की हालत गंभीर बताई जा रही है। सीएम योगी ने घटना पर दुख जताया और परिजनों को लिए आर्थिक मदद का ऐलान करते हुए दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।











