- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Kanpur Double Murder:...
Kanpur Double Murder: बेटी ही निकली माता-पिता की कातिल, संपत्ति के लालच में प्रेमी से कराई हत्या, एक और मर्डर की थी तैयारी

Kanpur Double Murder: बेटी ही निकली माता-पिता की कातिल, संपत्ति के लालच में प्रेमी से कराई हत्या, एक और मर्डर की थी तैयारी
Kanpur Double Murder: कानपुर बर्रा-2 में 5 जुलाई सोमवार देर रात अलग-अलग कमरे में सो रहे बुजुर्ग दंपती की गला रेतकर हत्या कर दी गई मौका-ए-वारदात से मिले सबूतों के आधार पर तथा बेटी आकांक्षा(कोमल) से जब कडाई से पूछताछ की गई तो दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश हो गया। हत्या की वजह जानकर सभी सन्न रह गए। बुजुर्ग दंपती की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उनकी गोद ली हुई बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दी थी। संपत्ति के लालच में युवती ने इकलौते भाई को भी मार डालना चाहती थी, लेकिन वह बच निकाला। अब पुलिस युवती के प्रेमी के गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
आर्डिनेंस से रिटायर्ड मुन्नालाल उत्तम (65) उनकी पत्नी राजदेवी(55)बेटे विपिन व गोद ली बेटी आकांक्षा के साथ करीब 25 सालों से बर्रा-2 मकान में रहते थे। मुन्नालाल के कोई बेटी नहीं थी, इसीलिए उन्होंने अपने भाई रामप्रकाश की बेटी आकांक्षा को गोद ले लिया था।
मृतक के बेटे विपिन ने बताया कि सोमवार रात बहन ने अनार का जूस निकाला था, जिसे पीने के बाद चक्कर आने लगे। उसके बाद वह पहली मंजिल पर सोने चले गए। रात करीब ढाई बजे बहन ने उसे जगाकर मां-पिता की हत्या होने की जानकारी दी। उसे आकांक्षा ने बताया था कि वह मां के साथ अन्दर कमरे में बेड में सो रही थी और पिता बाहर सो रहे थे। बताया कि करीब तीन बजे नींद टूटी देखा तीन लोग खडे़ थे। और मां खून से लथपथ थी। उसे भी नशीला पदार्थ सुंघा कर बेहोश कर दिया गया। उसके बाद विपिन ने कंट्रोल रूम को सूचना दी।
दोहरे हत्याकांड होने पुलिस सकते में आ गई। पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना, अपर पुलिस आयुक्त अपराध आनंद कुलकर्णी, पुलिस उपायुक्त दक्षिण सलमान ताज पाटिल, अपर पुलिस उपायुक्त मनीष सोनकर भारी फोर्स लेकर फोरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड के साथ पहुंचे और खुलासे के साक्ष्य जुटाए।
पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज और आकांक्षा के अलग अलग बयानों में शक गहरा गया। जबकि पारिवारिक विवाद में विपिन ने साले सुरेंद्र व मयंक का नामजद करा दिया गया। पडोस में लगे सीसीटीवी कैमरें के फुटेज पुलिस ने निकाले. सोमवार रात करीब साढे 11 बजे रात जाते युवक दिखायी दिया जो सफेद कपड़े से अपना मुह बांधे था वह करीब डेढ बजे वापस लौटा।पुलिसियां पूछताछ में आकांक्षा टूट गई। उसने प्रेमी के साथ मिलकर गढ़ी कहानी का खुलासा कर दिया।
संपत्ति की लालच में करायी हत्या
पूछताछ के दौरान आकांक्षा ने पुलिस को बताया उसने अपने प्रेमी रोहित उत्तम के साथ मिलकर संपत्ति के लालच में माता-पिता की हत्या की है। भाई की भी हत्या की योजना थी। योजना थी कि मां-पिता की हत्या के बाद भाई को आत्महत्या दर्शाया जाए।
दोहरे हत्याकांड का खुलासा
पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आकांक्षा ने कबूल किया है कि उसने संपत्ति के लालच में वारदात को अंजाम दिया। वह भाई विपिन को भी मार डालना चाहती थी। फरार प्रेमी रोहित उत्तम की तलाश की जा रही है।











