Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Kanpur Violence: कानपुर हिंसा मामले में अब तक 18 गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट के तहत करेगी कार्रवाई, संपत्ति होगी जब्त

Janjwar Desk
3 Jun 2022 11:24 PM IST
Kanpur Violence : कानपुर हिंसा का मास्टरमाइंड जफर हयात गिरफ्तार, जफर पर पोस्टर लगावाने का है आरोप
x

Kanpur Violence : कानपुर हिंसा का मास्टरमाइंड जफर हयात गिरफ्तार, जफर पर पोस्टर लगावाने का है आरोप

Kanpur Violence: कानपुर में नई सड़क पर जुमे की नमाज के बाद जिस तरह से उपद्रव भड़का, उसके बाद हालात तो सामान्य हो गए हैं.

Kanpur Violence: कानपुर में नई सड़क पर जुमे की नमाज के बाद जिस तरह से उपद्रव भड़का, उसके बाद हालात तो सामान्य हो गए हैं. लेकिन सड़क से लेकर गलियों तक, हर तरफ इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि योगी ने इस मामले में सख्त तेवर दिखाए हैं और उपद्रवियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं. पुलिस कमिश्नर ने भी साफ कर दिया है कि उपद्रवियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी और उनकी संपत्ति भी जब्त होगी.

भाजपा नेता नूपुर शर्मा के मोहम्मद साहब पर दिए गए एक बयान को लेकर नई सड़क पर जिस तरह से बवाल भड़का, उससे हर कोई हैरान है. दोपहर में सड़क से लेकर गलियों तक में पथराव हुआ. फायरिंग और बमबाजी हुई. हालांकि, पुलिस और प्रशासन ने क्विक रिस्पांस करते हुए हालात को काबू में कर लिया. पुलिस कमिश्नर से लेकर डीएम तक मौके पर डटे रहे और उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही. पुलिस ने भी सड़क से लेकर गलियों तक गश्त कर कई उपद्रवियों को चिंहित कर उन्हें पकड़ा.

मामले में पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना ने बताया कि अब तक 18 उपद्रवी गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस के पास सीसीटीवी से लेकर वीडियो फुटेज और फोटो सबकुछ हैं. इनसे अन्य उपद्रवियों को चिंहित किया जाएगा. किसी एक को भी नहीं छोड़ा जाएगा. इसमें उन लोगों की भूमिका भी जांची जाएगी, जिन्होंने जुलूस न निकालने का भरोसा दिया था.

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि बैरीकेडिंग लगाकर एरिया सील किया गया है. जो भी उपद्रव में शामिल होगा, उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसकी संपत्ति को जब्त किया जाएगा. उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि इस घटना को शासन ने गंभीरता से लिया है. कानपुर में 12 कंपनी पीएसी को भेजा गया है. इसके अलावा कई अधिकारी भी भेजे जा रहे हैं.

Next Story

विविध