- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Kanpur Violence:...
Kanpur Violence: कानपुर हिंसा में अब तक 26 लोग गिरफ्तार,13 पुलिस कर्मी हुए घायल, जानें कैसे हैं हालात

Kanpur Violence Update : जुमे की नमाज के बाद सीधे अपने घर जाएं मुसलमान, मुस्लिम संगठनों ने की अपील
Kanpur Violence: कानपुर के बेकनगंज में शुक्रवार को हुई हिंसा (Kanpur Violence) के बाद पुलिस ने 3 FIR दर्ज की हैं, जिनमें 40 नामजद और 100 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इस हिंसा से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोज के आधार पर पुलिस (Kanpur Police) ने 26 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि ये लोग हिंसा को भड़का रहे थे. इन आरोपियों पर अब गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. सीएम योगी (CM Yogi) ने उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. बता दें कि बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) के बयान को लेकर जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने दुकाने बंद कराने के लिए बवाल कर दिया था.
नूपुर शर्मा के बयान का विरोध
बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ जोहर फैंस एसोसिएशन और अन्य मुस्लिम तंजीमों ने जुमे की नमाज के बाद बंद की घोषणा की थी. जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों से एलान किया गया कि वह मोहम्मद साहब पर की गई किसी भी अमर्यादित टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसके बाद मुस्लिम समाज के लोग सड़कों पर उतर आए और पथराव करने लगे. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया और लोगों को वहां से खदेड़ा.
लगेगा गैंगस्टर एक्ट
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक, इस घटना को शासन ने बहुत गंभीरता से लिया है. घटना की गंभीरता को समझते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है, जिसमें 12 कंपनी और एक प्लाटून पीएसी शामिल है. उन्होंने कहा है कि जिन लोगों ने भी उपद्रव किया है, उनकी पहचान की जा रही है. उन्होंने सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. शासन व प्रशासन किसी भी स्थिति स्थिति में शांति व्यवस्था को भंग नहीं होने देगी.
पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने जानकारी दी है कि कानपुर हिंसा में 13 पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी और वीडियो फुटेज के जरिए पहचान करने के बाद अब तक 26 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी गाड़ियों से इलाके में राउंड लगा रहे हैं जबकि डीएम नेहा शर्मा, पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा और मंडल आयुक्त राजशेखर पैदल ही इलाके में गश्त कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर भी है नजर
मुख्यमंत्री ने उपद्रवियों की पहचान करके उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने आवश्यकता होने पर घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जाने का भी आदेश दिया है. सीएम योगी ने कहा कि अनावश्यक बयानबाजी कर माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जाए. योगी ने जोर देकर कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सड़कों पर धार्मिक गतिविधियां न आयोजित हों.










