Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Kushinagar News: कुशीनगर ने शिक्षकों ने छात्र को क्लास और बीच सड़क में लात-घूंसों से पीटा, वीडियो हुआ वायरल

Janjwar Desk
25 Aug 2022 9:01 PM IST
Kushinagar News: कुशीनगर ने शिक्षकों ने छात्र को क्लास और बीच सड़क में लात-घूंसों से पीटा, वीडियो हुआ वायरल
x

Kushinagar News: कुशीनगर ने शिक्षकों ने छात्र को क्लास और बीच सड़क में लात-घूंसों से पीटा, वीडियो हुआ वायरल

Kushinagar News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 12 वीं के एक छात्र को शिक्षकों ने क्लास और बीच सड़क पर गिराकर लात-घूंसों से पीटा। छात्र का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने क्लास में शिक्षक के पीटने का कारण पूछ लिया।

Kushinagar News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 12 वीं के एक छात्र को शिक्षकों ने क्लास और बीच सड़क पर गिराकर लात-घूंसों से पीटा। छात्र का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने क्लास में शिक्षक के पीटने का कारण पूछ लिया। छात्र के बाल बड़े होने पर सजा दी गई। इस घटना को लेकर लोग भड़क गये। वहीं पीडित छात्र की मां न्याय के लिए आंसू बहा रही है।

घटना का एक वीडियो आया सामने

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सड़क पर बच्चे (छात्र) को गिराकर एक व्यक्ति लात घूसों से पीट रहा है। आसपास बड़ी संख्या में बच्चे खड़े हैं। कुछ देर बाद उसके साथ खड़ा व्यक्ति भी छात्र को लात घंसों से पीटने लगता है। एक छात्रा बच्चे को बचाने के लिए आती है। छात्र भी मारने का विरोध करता है। इसके बाद दो तीन लोग और आ जाते हैं। फिर बच्चे को गिराकर पीटते हैं। जो छात्रा बचाने के लिए आयी वह उसकी बहन बतायी जा रही है।


क्लास में भी शिक्षक ने की थी पिटाई

घटना हाटा तहसील के लक्ष्मीपुर इलाके की है। यहां के रहने वाली आशा देवी ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसका बेटा मिथिलेश चौहान महर्षि वाल्मीकि इंटर कॉलेज पिपरैचा का 12वीं का छात्र है। क्लास में उसके शिक्षक ने उसे बेवजह मार दिया था। इस वजह से मेरे बेटे ने दोपहर लंच में बेवजह मारने का कारण पूछा था।


शिक्षकों समेत प्रधानाचार्य ने पीटा

छात्र ने पिटाई का कारण पूंछा इससे भड़के शिक्षक आग बबूला हो गये थे। उसे घसीटते हुए स्कूल के बाहर रोड पर लाए। स्कूल के अन्य शिक्षक भी आ गए। सभी ने उसे सड़क पर बेहरमी से पीटा। उसके गले में बंधे टाई से गला दबाने का कोशिश की।

छात्र की बहन ने बताई पिटाई की वजह

छात्र की बहन का आरोह है कि भाई मिथलेश के बाल बड़े थे। जिसके चलते शिक्षकों ने बिना वजह पीटा है। छात्र की बहन का वीडियो सामने आया जिसमे कहाकि मेरे भाई ने छात्रा से कोई कमेंट नहीं किया है। शिक्षक आरोप लगा रहे है। उसने बताया कि पांच शिक्षक पीट रहे थे जिनके वह नाम नहीं जानती है।


शिक्षकों ने लगाया छात्र पर छेड़छाड़ का आरोप

छात्र की मां आशा देवी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य ने तहरीर दी है। बताया छात्र लड़कियों पर छिटाकसी कर रहा था। इसकी वजह से उसे पीटा।


बच्चों से होगी पूछताछ

मामले में प्रभारी निरीक्षक रणजीत सिंह भदौरिया ने कहा छात्र की मां के तहरीर पर शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जब तहरीर मिली है तो विद्यालय की छुट्टी हो चुकी थी। विद्यालय जाकर बच्चों से पूछताछ करके कार्रवाई की जाएगी।


एएसपी बोले

अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार ने बताया कि घटना 24 अगस्त की है। छात्र के पिटाई के मामले में अभियोग पंजीकृत करके तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। बताया आगे की कार्यवाही प्रचलित है।

Next Story