Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Lata Mangeshkar Chowk Ayodhya : अयोध्या में बना लता मंगेशकर के नाम पर चौक, जानिए क्या बताई जा रहीं खासियतें

Janjwar Desk
28 Sept 2022 2:08 PM IST
Lata Mangeshkar Chowk Ayodhya : अयोध्या में बना लता मंगेशकर के नाम पर चौक, जानिए क्या बताई जा रहीं खासियतें
x
Lata Mangeshkar Chauk Ayodhya : अयोध्या में सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के नाम पर बने स्मृति चौक का लोकार्पण आज बुधवार को आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने चौक का उद्घाटन किया।

Lata Mangeshkar Chauk Ayodhya : अयोध्या में सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के नाम पर बने स्मृति चौक का लोकार्पण आज बुधवार को आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने चौक का उद्घाटन किया। चौक के उद्घाटन समारोह में लता मंगेशकर के भतीजे व बहू भी शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को लता चौक पर अपना वीडियो संदेश प्रसारित कराएंगे।

लोकार्पण समारोह सुबह 10:50 बजे शुरू हुआ। समारोह को लेकर चौक व कार्यक्रम स्थल रामकथा पार्क को सजाने का काम मंगलवार को दिन भर जारी रहा। अफसर भी लगातार तैयारियों की समीक्षा में जुटे रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने निजी ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, 'मुझे खुशी है कि आज अयोध्या में एक चौक का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा।'

अब से रामनगरी का नयाघाट बंधा चौराहा, लता मंगेशकर चौराहा के नाम से जाना जाएगा। इस चौराहे का लोकार्पण समारोह के बाद सभी अतिथि मुख्य कार्यक्रम स्थल रामकथा पार्क पहुंचे। जहां लता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद लता के भतीजे आदिनाथ मंगेशकर व बहू कृष्णा मंगेशकर का स्वागत होगा। कार्यक्रम के क्रम में लता के भजनों की प्रस्तुति प्रख्यात गायिका सावनी रविंद्र महाराष्ट्र द्वारा दी जाएगी। साथ ही लता मंगेशकर चौक के निर्माण को दर्शाती एक लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी।

इसी कार्यक्रम के दौरान अयोध्या शोध संस्थान द्वारा प्रकाशित ग्लोबल इंसाइक्लोपीडिया ऑफ रामायण के 11 पुस्तकों का विमोचन भी होना है। कार्यक्रम के क्रम में ही प्रधानमंत्री का वीडियो संदेश भी प्रसारित किया जाएगा। समारोह में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास व प्रदेश सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, सांसद लल्लू सिंह, नगर विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय सहित कुछ चुनिंदा संत-धर्माचार्य मौजूद रहेंगे। लोकार्पण समारोह की तैयारियों की मौके पर समीक्षा डीएम नितीश कुमार, विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह सहित अन्य अधिकारी दिन भर करते रहे।

क्या है लता जी पर बने चौक की खासियत?

  • 7.9 करोड़ से हुआ लता मंगेशकर चौक का निर्माण।
  • स्मृति चौक पर गूंजेंगे लता मंगेशकर के भजन।
  • मां शारदा की वीणा सुर साम्राज्ञी चौक की पहचान होगी।
  • वीणा की लंबाई 10.8 मीटर और ऊंचाई 12 मीटर है।
  • 14 टन वजनी वीणा को बनाने में लगे 70 लोग।
  • कांसा एवं स्टेनलेस स्टील से एक माह में बनी वीणा।
  • पद्म पुरस्कार विजेता राम सुतार ने बनाई है वीणा की डिजाइन।
  • वीणा के साथ-साथ अन्य शास्त्रीय वाद्य यंत्र भी प्रदर्शित हैं।
  • लता जी के जीवन और व्यक्तित्व को चौक में दर्शाया गया है।
Next Story

विविध