नगर निगम ने सपा दफ्तर के बाहर दुकानों पर चलवाया बुलडोजर, महिला दुकानदार ने सिर मुंडवाकर जताया विरोध

Lucknow Bulldozer News: नगर निगम ने सपा दफ्तर के बाहर दुकानों पर चलवाया बुलडोजर, महिला दुकानदार ने सिर मुंडवाकर जताया विरोध
Lucknow Bulldozer News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर अतिक्रमण पर नगर निगम ने बुधवार को कार्रवाई की है। निगम ने सपा दफ्तर के बाहर की दुकानों पर बुलडोजर चला दिया। निगम के मुताबिक अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों को पहले ही कई नोटिस दिए थे। लेकिन वहीं दूसरी तरफ गिराए गये लोगों की तरफ से कहा जा रहा कि उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया। गफलत वाली स्थिती तो तब हो गई जब इसके विरोध में एक महिला ने अपना सिर मुंडवा लिया।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में इन दिनों सरकारी और फुटपाथ की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। अवैध कब्जा किए गए जगहों पर बुलडोजर चलवा कर उसे कब्जा मुक्त कराया जा रहा है। इसी के तहत आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर बुलडोजर चलाया गया।
नगर निगम का कहना है कि लगातार नोटिस देने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इसके बाद ये कार्रवाई हुई। वहीं, दुकानदारों ने इस कार्रवाई को गलत बताते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। एक महिला दुकानदार ने इस कार्रवाई के विरोध में अपना सिर मुंडवा लिया। सिर मुंडाने वाली महिला का नाम आयुषी श्रीवास्तव बताया जा रहा। उन्होंने कहा कि हमारे साथ नाइंसाफी हुई है। मेरे दुकानदार सीधे हैं, वे बोल नहीं पाए।
महिला ने आरोप लगाया कि यहां और भी अवैध मकान और दुकानें हैं, लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं की गई। महिला ने कहा कि जब तक उसके साथ न्याय नहीं होता, वह अपने सिर पर बाल नहीं आने देगी। उन्होंने आरोप लगाया है कि सोनम किन्नर की वजह से ये सारी दुकानें टूटी हैं। जबकि उसका अवैध मकान नहीं टूटा है।
एलडीए से सम्पर्क करने पर जनज्वार को बताया कि लखनऊ नगर निगम ने समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर लगाई गई दुकानों के मालिकों को नोटिस दिए थे। उन्हें अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन दुकानदारों ने अपनी दुकानें शिफ्ट नहीं कीं। जिसके बाद नगर निगम द्वारा ये कार्रवाई की गई है।










