जनज्वार। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव और उनकी पत्नी साधना गुप्ता कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। दोनों को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पार्टी की ओर से बताया गया कि मुलायम सिंह में किसी तरह के कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं हैं। सांस लेने में तकलीफ के चलते उनकी जांच कराई गई तो संक्रमण बात सामने आई।
समाजवादी पार्टी संस्थापक आदरणीय नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव जी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के उपरांत चिकित्सकों की देख रेख जारी है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 14, 2020
फिलहाल उनमें कोरोना के एक भी लक्षण नहीं हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बताया कि अपने पिता के स्वास्थ्य की स्थिति जानने के लिए वे निरंतर चिकित्सकों के संपर्क में हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मुलायम सिंह की हालत अभी स्थिर है।
माननीय नेताजी का स्वास्थ्य स्थिर है. आज कोरोना पॉज़िटिव होने पर गुड़गाँव के मेदांता में उन्हें स्वास्थ्य-लाभ के लिए भर्ती कराया था.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 14, 2020
हम वरिष्ठ डॉक्टरों के निरंतर संपर्क में हैं और समय-समय पर सूचित करते रहेंगे.