Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Munawwar Rana Shayari : मुनव्वर राना ने साझा की CM योगी की मां के साथ तस्वीर, लिखा - 'मैं घर में सबसे छोटा था, मेरे हिस्से में मां आई'

Janjwar Desk
5 May 2022 2:30 PM IST
Munawwar Rana Shayari : मुनव्वर राना ने साझा की CM योगी की मां के साथ तस्वीर, लिखा - ‘मैं घर में सबसे छोटा था, मेरे हिस्से में मां आई’
x

Munawwar Rana Shayari : मुनव्वर राना ने साझा की CM योगी की मां के साथ तस्वीर, लिखा - ‘मैं घर में सबसे छोटा था, मेरे हिस्से में मां आई’

Munawwar Rana Shayari : सीएम योगी की बुधवार को अपने मां से मुलाकात को मुनव्वर राणा ने अपने वैचारिक मतभेदों के आड़े नहीं आने दिया। सीएम योगी की मां के साथ तस्वीर साझा कर साफ कर दिया है, मां तो मां होती है, चाहे वो किसी भी मां हो।

Munawwar Rana Shayari : वैसे तो देश और दुनिया के चर्चित शायर मुनव्वर राना ( Munawwar Rana Shayari ) अपने विचारों से भाजपा-आरएसएस के विरोधी हैं। साथ ही योगी-मोदी सरकार के साथ उनका रिश्ता भी छत्तीस का है, लेकिन उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath meeting with Mother ) की बुधवार को अपने मां से मुलाकात को मुनव्वर राणा ने अपने वैचारिक मतभेदों के आड़े नहीं आने दिया। उन्होंने सीएम योगी की मां के साथ उनकी तस्वीर साझा कर साफ कर दिया है, मां तो मां होती है, चाहे वो किसी भी मां क्यों न हो।

शायर मुनव्वर राणा ( Munawwar Rana ) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वो चर्चित फोटो साझा की है जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 साल बाद उत्तराखंड में अपने पैतृक गांव गए थे और अपनी मां से मुलाकात की हैं सीएम योगी के आलोचक माने जाने वाले शायर मुनव्वर राना ने ये तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की है। साथ ही दो बेहद भी भावुक पंक्तियां भी लिखी है।

मुनव्वर राणा ( Munawwar Rana Shayari ) ने सीएम योगी की मां के साथ तस्वीर साझा करते हुए जो पंक्तियां लिखी है वो कुछ ऐसा है जो हर किसी को अपने मां को याद करने पर मजबूर करता है। मां पर लिखी गई मुनव्वर राना की रचना, शायरी और गजल प्रेमियों की जुबान पर है। उनकी रचना के लाइन कुछ इस तरह से हैं। मुनव्वर लिखते हैं :



मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊं,

मां से इस तरह लिपट जाऊं कि बच्चा हो जाऊं।

किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकां आई,

मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में मां आई।

मुझे, मां से मिलने वाले अच्छे लगते हैं

योगी की मां के साथ वाली तस्वीर शेयर करने की वजह बताते हुए मुनव्वर राना ( Munawwar Rana Shayari ) ने कहा कि आज सवेरे सवेरे हमने देखा कि योगी जी अपनी मां से मिलने गए, योगी जी अपनी मां की आंचल के नीचे खड़े हैं। मैंने हमेशा मां से मोहब्बत की है और मुझे मां से मोहब्बत करने वाले अच्छे लगते हैं। मेरी यह कमजोरी है कि जो अपनी मां से मोहब्बत करता है, वह मुझे अच्छा लगता है। अब मेरी मां नहीं रही है जो भी अपनी मां से मिलता है। इसी बहाने मैं अपनी मां से मिल लेता हूं।

अगर योगी दोबारा सत्ता में आये तो वे यूपी छोड़ देंगे

Munawwar Rana Shayari : बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान मुनव्वर राना ने सीएम योगी की नीतियों की तल्ख आलोचना करते नजर आए थे। उससे पहले भी योगी से उनके संबंध अच्छे नहीं थे लेकिन वे इस साल जनवरी में चर्चा में तब आए थे जब उन्होंने कहा था कि अगर सीएम योगी सत्ता में दोबारा आते हैं तो वे उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे। तब मुनव्वर राना ने कहा था कि अपनी मिट्टी को छोड़ना दुख तो देता है लेकिन जब घोसला खतरे में हो तो चिड़िया भी अपना आशियाना छोड़ जाती है।

प्रसिद्ध शायर मुनव्वर राना ( Munawwar Rana Shayari ) मुस्लिम समुदाय को लेकर सीएम योगी की नीतियों की प्रमुख और सख्त आलोचकों में से एक हैं। तब उन्होंने कहा था कि अगर योगी दोबारा सत्ता में आए तो वे दिल्ली-कोलकाता चले जाएंगे। मेरे पिता ने पाकिस्तान जाना मंजूर नहीं किया लेकिन अगर ऐसा होता है तो बड़े दुख के साथ उन्हें यह शहर, यह प्रदेश, अपनी मिट्टी को छोड़ना पड़ेगा।

Next Story

विविध