Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Baghpat News: ऑनलाइन सत्संग में राम रहीम का दावा, 24 साल पहले मैंने की थी T-20 क्रिकेट की शुरूआत

Janjwar Desk
21 Nov 2022 6:20 PM IST
Baghpat News: ऑनलाइन सत्संग में राम रहीम का दावा, 24 साल पहले मैंने की थी T-20 क्रिकेट की शुरूआत
x

Baghpat News: ऑनलाइन सत्संग में राम रहीम का दावा, 24 साल पहले मैंने की थी T-20 क्रिकेट की शुरूआत

Baghpat News: बता दें कि डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम इस समय बरनावा के डेरा सच्चा सौदा आश्रम में 40 दिन की मिली पैरोल की अवधि का समय बिता रहे हैं। आश्रम में राम रहीम ऑनलाइन उपदेश भी दे रहे हैं...

Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत में डेरा प्रमुख राम रहीम ने ऑनलाइन सत्संग के दौरान बड़ा दावा किया है। यहां के बनौली स्थित आश्रम से डेरा चीफ राम रहीम का एक वीडियो सामने आया है। इस Video में वह दावा कर रहे हैं कि सबसे पहले उन्होंने ही T-10 और T-20 क्रिकेट मैच की शुरूआत की थी।

बता दें कि डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम इस समय बरनावा के डेरा सच्चा सौदा आश्रम में 40 दिन की मिली पैरोल की अवधि का समय बिता रहे हैं। आश्रम में राम रहीम ऑनलाइन उपदेश भी दे रहे हैं। जिसमें उन्होंने दावा किया कि T-10 और T-20 क्रिकेट की शुरूआत उन्होने ही की थी।

ऑनलाइन सत्संग में राम रहीम ने कहा कि 24 साल पहले उन्होंने सिरसा के गांव जलालआना में टी-10 और टी-20 क्रिकेट शुरू किया था। राम रहीम ने आगे बोलते हुए कहा कि तब बड़े-बड़े प्लेयर कहते थे कि यह कोई क्रिकेट है? कोई इसे खेलने नहीं आता था और अब, आज पूरी दुनिया ने इसे अपना लिया है।

इस Video में डेरा चीफ राम रहीम यह कहते भी सुनाई दे रहे हैं कि अट्ठा यानी आठ रन भी होता था, गेंद को स्टेडियम पार पहुँचाने पर आठ रन मिलते थे। और अब आने वाले समय में अट्ठा भी छक्के पर भारी पड़ेगा।

रोहतक की सुनारिया जेल से 40 दिन की पैरोल लेकर बरनावा आश्रम में आये डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम शाही ठाठ बाट समय व्यतीत कर रहे हैं। राम रहीम यहां हर रोज पहले की तरह शाही अंदाज में स्टेज लगाकर मोरपंखी लिये इंटरनेट पर ऑनलाइन सत्संग करते हैं। साथ ही भजन गाने के अलावा भक्तों को गुरूमंत्र भी देते हैं।

Next Story