Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

यूपी के बलिया में PCS अधिकारी ने किया सुसाइड, खुद को फंसाये जाने की साजिश से थीं परेशान

Janjwar Desk
7 July 2020 9:42 AM GMT
यूपी के बलिया में PCS अधिकारी ने किया सुसाइड, खुद को फंसाये जाने की साजिश से थीं परेशान
x
मनियर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय ने दो साल पूर्व मनियर नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी के पद पर चार्ज लिया था, घटना स्थल से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है...

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित आवास विकास कॉलोनी में मनियर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय ने सोमवार 6 जुलाई की देर रात पंखे के हुक से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव नीचे उतरवाया तथा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अधिशासी अधिकारी गाजीपुर जिले के थाना भांवर कोल की रहने वाली बताई जा रही है। उन्होंने दो साल पूर्व मनियर नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी के पद पर चार्ज लिया था। अधिशासी अधिकारी के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। उसमें उन्होंने लिखा है, 'वह दिल्ली, मुंबई से बचकर बलिया चली आई। लेकिन यहां उन्हें रणनीति के तहत फंसाया गया है, जिससे वह काफी दुखी हैं। लिहाजा उनके पास आत्महत्या करने के सिवाय कोई विकल्प नहीं है।'

अधिशासी अधिकारी को किसने फंसाया? इसमें कौन-कौन लोग हैं? पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है। मामले की छानबीन जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक देवेंद्रनाथ, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह, कोतवाल विपिन सिंह समेत उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए।

किसी बात को लेकर ड्राइवर पर थी नाराजगी

मनियर नगर पंचायत से जुड़े लोगों के अनुसार बीते शनिवार को अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय व उनके चालक के बीच कोई बात हुई थी। कहासुनी के बाद वह अपने चालक से काफी नाराज थीं। नगर पंचायत पहुंचते ही उन्होंने अपने चालक को डांटकर भगा दिया था और नगर पंचायत अध्यक्ष को फोन कर दूसरा चालक बुलवाया था।

वह चालक मंजरी राय को मनियर से लगभग चार किलोमीटर दूर छितौनी ग्राम सभा तक छोड़कर लौट गया था। वहां से मणि मंजरी राय अपनी गाड़ी स्वयं ड्राइव करते हुए बलिया स्थित आवास विकास कॉलोनी के अपने मकान में पहुंची थी। इसके बाद वह मनिया नगर पंचायत नहीं गईं और सोमवार की देर रात फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।

पुलिस अधीक्षक बलिया देवेंद्र नाथ का कहना है कि मनियर की अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय ने सुसाइड क्यों किया यह अभी स्पष्ट नहीं है। हालांकि उन्होंने कमरे में सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें स्वयं को साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द खुलासा किया जाएगा।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध