Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Prayagraj Accident News: बिजली के खंभे से टकराई टवेरा कार, 5 श्रद्धालुओं की मौत, जा रहे थे दर्शन को

Janjwar Desk
27 Oct 2022 12:39 PM IST
Prayagraj Accident News: बिजली के खंभे से टकराई टवेरा कार, 5 श्रद्धालुओं की मौत, जा रहे थे दर्शन को
x

Prayagraj Accident News: बिजली के खंभे से टकराई टवेरा कार, 5 श्रद्धालुओं की मौत, जा रहे थे दर्शन को

Prayagraj Accident News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां तेज रफ्तार कार ने बिजली के पोल को टक्कर मार दी।

Prayagraj Accident News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां तेज रफ्तार कार ने बिजली के पोल को टक्कर मार दी। हादसे में एक बच्ची समेत पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई और पांच घायल हैं। बताए जा रहा है कि मृतक एक ही परिवार से हैं। यह सभी लोग दर्शन करने विध्यांचल जा रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कानपुर से वाराणसी की ओर जा रही टवेरा कार हंडिया टोल प्लाजा के नजदीक अनियंत्रित हो गई। तेज रफ्तार कार ने बिजली के पोल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। धमाके की आवाज सुनकर राहगीर मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। हादसे में टवेरा सवाल बच्चे समेत चार महिलाओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हुए।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना सुबह लगभग 6:40 बजे मिली थी। टवेरा गाड़ी (यूपी 78 बीक्यू 3601) है, जो कि बिजली के पोल से टकरा गई। गांव में सवार सभी लोग ग्राम सराय लाल उर्फ शिवगढ़ थाना सोरांव जिला प्रयागराज के रहने वाले हैं। यह सभी विंध्याचल दर्शन करने जा रहे थे। मृतकों की शिनाख्त रेखा पत्नी संजय, रेखा पत्नी रमेश, कृष्णा देवी पत्नी स्वर्गीय श्यामलाल, कविता पत्नी स्वर्गीय दिनेश और एक वर्षीय ओजस के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। उन्होंने डीएम और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य युद्धस्तर पर कराने का निर्देश दिया है।

Next Story

विविध