- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Prayagraj Violence...
Prayagraj Violence Latest Updates : प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद पंप के घर पर चला योगी का बुलडोजर, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
Prayagraj Violence Updates : प्रयागराज हिंसा मामले में बड़ी कार्रवाई, मुख्य आरोपी जावेद के घर पर चला योगी का बुलडोजर
Prayagraj Violence latest Updates : बीते शुक्रवार को पैगंबर मोहम्मद ( Prophet Mohammad ) के खिलाफ नुपुर शर्मा ( Nupur sharma ) के बयान को लेकर भड़की हिंसा के बाद रविवार को यूपी पुलिस ( UP Police ) ने बड़ी कार्रवाई की है। यूपी पुलिस ने प्रयागराज हिंसा ( Prayagraj Violence ) में मुख्य आरोपी जावेद पंप ( Javed Pump ) के घर पर योगी का बुलडोजर ( Yogi Bulldozer ) चला दिया। जावेद पंप के घर को बुलडोजर ( Bulldozer ) से ध्वस्त कारने की कार्रवाई जारी है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Posters & flags being taken out of the residence of Prayagraj violence accused Javed Ahmed, during the demolition drive. pic.twitter.com/8Ek11c7fCZ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 12, 2022
जावेद के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
यह दूसरा मौका है जब नुपुर शर्मा के बयान के बाद देश के अलग-अलग शहरों में भड़की हिंसा के मुख्य आरोपियों के घर को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर ( Bulldozer ) का सहारा लिया है। खास बात यह है कि दोनों मामले यूपी से हैं। इससे पहले कानपुर हिंसा मामले में जफर हयात हाशमी के करीबी के घर को कानपुर प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया था। अब प्रयागराज में जावेद पंप के घर को ध्वस्त करने का काम जारी है। सुरक्षा के मद्देनजर जावेद के घर के बाहर भारी संख्या में यूपी पुलिस के जवान मौजूद हैं।
PDA ने सुबह 11 बजे तक घर खाली करने का दिया था अल्टीमेटम
प्रयागराज हिंसा ( Prayagraj Violence ) मामले में बुलडोजर की कार्रवाई से पहले पीडीए ने नेटिस चस्पा कर 12 जून को 11 बजे तक घर में रहने वाले सभी लोगों से अपना सामान हटाने के लिए कहा था। पीडीए की ओर से चस्पा नोटिस में कहा गया कि 12 जून को दिन में 11 बजे तक घर खाली कर दें, जिससे अथॉरिटी अपनी कार्रवाई कर सके। पीडीए की ओर से जावेद पंप के घर पर ये नोटिस रात के समय चस्पा की गई थी।
(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रू-ब-रू कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।
हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है। लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है।
सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा, इसलिए आगे आयें और जनज्वार को आर्थिक सहयोग दें।)