Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

UP Top 10 News: अयोध्या की दिवाली में क्या है खास, मृतकों के खातों में आई सम्मान निधि, यूपी की 10 ताजातरीन खबरें, एकदम फटाफट अंदाज में

Janjwar Desk
22 Oct 2022 7:29 AM IST
UP Top 10 News: चलती ट्रेन से दिया धक्का, मृतकों के खातों में आई सम्मान निधि, यूपी की 10 ताजातरीन खबरें, एकदम फटाफट अंदाज में
x

UP Top 10 News: चलती ट्रेन से दिया धक्का, मृतकों के खातों में आई सम्मान निधि, यूपी की 10 ताजातरीन खबरें, एकदम फटाफट अंदाज में

UP Top 10 News: मथुरा में चार साल की बच्ची को पीटा, चलती ट्रेन से यात्री को फेंका..मौत, कोर्ट मोहर्रिर हुआ लाईन हाजिर, नकली प्लेटलेट्स गिरोह का भंडाफोड़, भड़काऊ भाषण मामले में आजम खान की पूरी हुई बहस, मृतकों के खातों में आ गई किसान सम्मान निधी, अयोध्या की दीपावली में क्या होगा खास..पढ़ें यूपी की 10 ताजातरीन खबरें, एकदम फटाफट अंदाज में...

UP Top 10 News: धान की फसल को लेकर किसानों का धरना, मथुरा में चार साल की बच्ची को पीटा, चलती ट्रेन से यात्री को फेंका..मौत, कोर्ट मोहर्रिर हुआ लाईन हाजिर, नकली प्लेटलेट्स गिरोह का भंडाफोड़, भड़काऊ भाषण मामले में आजम खान की पूरी हुई बहस, मृतकों के खातों में आ गई किसान सम्मान निधि, अयोध्या की दीपावली में क्या होगा खास...बढ़ें यूपी की 10 ताजातरीन खबरें, एकदम फटाफट अंदाज में....

1. इस दिवाली धरने के लिए मजबूर अन्नदाता : Shamli News

मेरठ-करनाल मार्ग यमुना नदी पर बने बिडौली पुल शामली की सीमा में ट्रक और ट्रौक्टर ट्रालियों की तकरीबन दस किलोमीटर से अधिक लंबी लाइन लग गई। जिससे यातायात ठप हो गया। यूपी से हरियाणा की सीमा में पुलिस द्वारा धान लेकर ना घुसने देने से किसान नाराज हो गये। शुक्रवार से लेकर आज सुबह दूसरे दिन तक धरना जारी है। किसानों में पुलिस की हरकत को लेकर खासा रोष है। जबकि सरकार कहती है कि किसान देश के किसी भी राज्य में अपनी फसल बेच सकता है, तब इस तरह की दोहरी नीति से किसान बीच त्योहार धरने पर बैठने को मजबूर हो रहे हैं।

2. कोर्ट मुहर्रिर को क्यों किया गया लाइन हाजिर : Moradabad News

यूपी के मुरादाबाद स्थित ठाकुरद्वारा SDM और खनन अधिकारी पर कथित हमले के आरोपी 50 हजार के इनामी दिलशाद के सरेंडर मामले में कोर्ट मोहर्रिर की भारी लापरवाही सामने आई है। SSP ने जांच रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट मोहर्रिर को लाइन हाजिर कर दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी खनन माफिया ने 13 सितंबर को SDM परमानंद और खनन अधिकारी अशोक कुमार पर हमला कर खनन से लदे ट्रक छुड़ा लिये थे। जिसमें 5 नामजद और 150 अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया था। दिलशाद फरार हो गया था, जिसके बाद उसपर 50 हजार का इनाम रखा गया था। 18 अक्टूबर को वह बुर्का पहनकर अदालत में हाजिर हो गया। कोर्ट मोहर्रिर ने जानकारी होने के बाद भी किसी को सूचना नहीं दी। जिसके चलते उसे लाइन हाजिर कर दिया गया।

3. नकली प्लेटलेट्स गिरोह का भंडाफोड़ : Prayagraj News

नकली प्लेटलेट्स बेचकर मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। SOG टीम ने सरगना सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए लोगों से 18 पाउच प्लाज्मा, तीन पाउच नकली प्लेटलेट और 1.02 लाख रूपये की नकदी बरामद की है। पकड़े गये लोगों में तीन मिर्जापुर, एक देवरिया और बाकी आरोपी प्रयागराज के हैं। गिरोह का सरगना राघवेंद्र सिंह उर्फ राहुल पटेल है, जिसे हिरासत में लिया गया है।

4. जीआरपी ने चलती ट्रेन से दिया धक्का : Prayagraj News

प्रयागराज में एक जीआरपी सिपाही से दो भाइयों की बहस हो गई। जिसके बाद जीआरपी ने एक भाई को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। इससे एक भाई की ट्रेन से गिरने के बाद मौत हो गई। अफसरों के निर्देश पर जीआरपी दरोगा और पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल मुंबई-हावड़ा मेल में अर्जुन भुइया पुत्र दासो निवासी गिरीडीह झारखंड अपने भाई अरूण के साथ सफर कर रहा था। छिवकी स्टेशन पहुँची ट्रेन पर टीटीई ने चेकिंग की। इसी दौरान दोनों भाइयों की बहस हो गई। आरोप है कि जीआरपी दरोगा और सिपाहियों ने अरूण को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया जिससे उसकी नीचे गिरकर मौत हो गई।

5. भड़काऊ भाषण पर आजम खान की बहस पूरी : Rampur News

MP-MLA कोर्ट में आजम खान के भड़काऊ भाषण को लेकर अंतिम बहस पूरी हो चुकी है। मामले में 27 अक्टूबर को कोर्ट का फैसला आ सकता है। अदालत में इस दौरान आजम के बेट अब्दुल्ला आजम और भाजपा नेता अशोक सक्सेना भी मौजूद रहे। मिलक कोतवाली में लोकसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण देने का यह मामला सपा विधायक आजम खान के खिलाफ दर्ज किया गया था। इस मामले में गवाह बनाये गये पांचों गवाहों की गवाही पूरी हो चुकी है। अब 27 अक्टूबर को फैसला आ सकता है।

6. मृतकों के खातों में आ गई किसान सम्मान निधि : Siddharthanagr News

यूपी के जनपद सिद्धार्थनगर में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। यहां प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ ऐसे व्यक्तियों ने भी हासिल कर लिया, जिनके पास जमीन तक नहीं है। इतना ही नहीं, निधि ऐसे लोगों को भी जारी कर दी गई, जिनकी मौत हो चुकी है। जिले में सत्यापन के बाद 15063 ऐसे लोग मिले हैं, जिनकी मौत हो चुकी है। जबकि उनके खातों में धनराशि हस्तांतरित होती रही।

7. दीपोत्सव को लेकर योगी की खास समीक्षा : Lucknow News

शुक्रवार देर रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या दीपोत्सव के भव्य आयोजन की तैयारियों के लिए समीक्षा बैठक की। समीक्षा में उच्च अधिकारी उपस्थित रहे। जबकि अयोध्या जिला के अदिकारियों ने वर्चुअल तौर पर बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में CM योगी ने अधिकारियों को आयोजन से संबंधित दिशानिर्देश दिये। सीएम योगी ने कहा कि हम सभी के लिए गर्व का विषय है। बताया जा रहा कि अयोध्या के दीपोत्सव में इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो रहे हैं।

8. गैंगरेप मामले में महिला आयोग ने बनाई टीमें : Ghaziabad

राष्ट्रीय महिला आयोग ने गाजियाबाद गैंगरेप मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के लिये दो टीमों का गठन किया है। आयोग के दल ने अस्पताल के अदिकारियों से भी संपर्क किया है। इसके बाद टीम ने SSP गाजियाबाद जी. मुनिराज और जांच अदिकारी आलोक दुबे से भी मुलाकात की। आयोग का कहना है कि जांच में यह घटना साजिश प्रतीत होती है। बता दें कि इस मामले की शुरूआती रिपोर्ट में बताया गया था किमहिला को दो दिन बंधक बनाकर रखा गया। जिसके बाद उसे जूट के थैले में बेद करके छोड़ दिया गया था।

9. ग्राम प्रधान ने जेई को पीटा : Banda News

यूपी के बांदा में बिजली विभाग के इंजीनियर से गांव के दबंग ग्राम प्रधान ने मारपीट की है। जिसके बाद जेई पर पिस्टल तान दी गई। आरोप है कि प्रधान ने जेई को दोबारा गांव में घुसने पर जान से मारने की धमकी दी है। मामला बिसंडा थाने के बिलगांव ग्राम का है। जेई अल्ताफ हुसैन बीते कुछ दिन पहले बिलगांव ग्राम प्रधान के घर चेकिंग करने गये थे। इस चेकिंग को लेकर ग्राम प्रधान गुस्से में था। चेकिंग के दौरान ग्राम प्रधान ने जेई को दौड़ाकर पीटा। घटना के बाद ग्राम प्रधान अनिल यादव फरार है।

10. चार साल की बच्ची की स्कूल में पिटाई : Mathura News

उत्तर प्रदेश के मथुरा के कोसीकलां कस्बे के एक प्राइवेट स्कूल में नर्सरी कक्षा की छात्रा के साथ कथित रूप से बर्बरतापूर्वक व्यवहार करने का मामला सामने आया है। कोसीकलां थाने के निरीक्षक चेतराम शर्मा ने बताया कि नर्सरी कक्षा की छात्रा और उसके परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि यहां पढ़ाने वाली शिक्षिका ने सविता ने बच्ची को बुरी तरह पीटकर लहूलुहान कर दिया। बच्ची के परिवार का दावा है कि जब बेटी घर लोटी तो उसे तेज बुखार था। उसकी चेहरे पर थप्पड़ के निशान थे। साथ ही पीठ से खून बह रहा था।

Next Story

विविध