- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Road Accident in...
Road Accident in Badaun: बदायूं में श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर को ट्रक ने मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत

Road Accident in Badaun: बदायूं में श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर को ट्रक ने मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत, 30 लोग घायल
Road Accident in Badaun: उत्तर प्रदेश के बदायूं (Badaun) जिले में मंगवलार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली (Tractor trolley) को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत (6 killed in Badaun accident) हो गई. जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. यह सड़क हादसा (Road accident) बदायूं में बरेली-मथुरा हाईवे पर राजकीय मेडिकल कॉलेज के पास हुआ. ट्रैक्टर ट्राली में बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग एवं नौजवान सवार थे.
गंगा स्नान कर लौट रहे थे श्रद्धालु
जानकारी के मुताबिक, हादसे में शिकार हुए लोग मूसाझाग थाना क्षेत्र के अमेठी गांव के रहने वाले हैं. एसएसपी ओपी सिंह ने बताया कि सभी लोग एक टैक्टर ट्रॉली से गंगा स्नान करके वापस आ रहे थे.
तभी एक तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी. हादसे में ट्रैक्टर ट्राली और डीसीएम अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई. इस हादसे में छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है. फिलहाल पुलिस ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.











