Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Saharanpur News: ATS देवबंद से एक संदिग्ध को उठाया- ATS का आरोप- आतंकियों से संपर्क में था मदरसे का छात्र

Janjwar Desk
31 July 2022 7:31 PM IST
Saharanpur News: ATS देवबंद से एक संदिग्ध को उठाया- ATS का आरोप- आतंकियों से संपर्क में था मदरसे का छात्र
x

Saharanpur News: ATS देवबंद से एक संदिग्ध को उठाया- ATS का आरोप- आतंकियों से संपर्क में था मदरसे का छात्र

Saharanpur News: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और यूपी एटीएस ने देवबंद में शनिवार सुबह छापा मारकर कर्नाटक के रहने वाले एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है। संंदिग्ध युवक एक मदरसे का छात्र है। वह आईएस मॉड्यूल से संपर्क में था। एनआईए ने उसे मदरसे से ही उसे धर दबोचा। हालांकि स्थानीय पुलिस ने अभी एनआईए की कार्रवाई की पुष्टि नहीं की है।

Saharanpur News: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और यूपी एटीएस ने देवबंद में शनिवार सुबह छापा मारकर कर्नाटक के रहने वाले एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है। संंदिग्ध युवक एक मदरसे का छात्र है। वह आईएस मॉड्यूल से संपर्क में था। एनआईए ने उसे मदरसे से ही उसे धर दबोचा। हालांकि स्थानीय पुलिस ने अभी एनआईए की कार्रवाई की पुष्टि नहीं की है।

देवबंद में युवक के एक मदरसा में होने की जानकारी एटीएस और एनआईए को मिली थी। गोपनीय सूचना के आधार पर इस संदिग्ध आतंकी को पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि यह आतंकी सीरिया में हुए बम धमाकों से भी जुड़ा है। फिलहाल एटीएस इसको अपने साथ ले गई है।

एनआईए और एटीएस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए संदिग्ध को हिरासत में ले लिया। बताया गया है कि पकड़ा गया युवक फारुख कर्नाटक के आईएस माड्यूल के संपर्क में था। वह कई भाषाओं का जानकार बताया गया है। वह देवबंद के एक मदरसे में काफी समय से रहकर पढ़ाई कर रहा था। फिलहाल टीम उससे पूछताछ कर रही है।

जांच दौरान सामने आया है कि छात्र फारुख टेलिग्राम के जरिए आतंकी साहित्य का कई भाषाओं में अनुवाद करता था। पकड़े गए छात्र से पूछताछ की जा रही है। इस बावत स्थानीय पुलिस ने किसी भी प्रकार की जानकारी देने से इंकार कर दिया है।

बता देंं कि हाल ही में कर्नाटक में आईएस मॉड्यूल का खुलासा हुआ था। जिसके बाद एनआईए और एटीएस ने ये कार्रवाई की है। वहीं एनआईए की छापे से क्षेत्र में खलबली मची हुई है। चर्चा है कि छात्र फारुख मूल रूप से कर्नाटक का रहने वाला है और आईएस माड्यूल का आतंकी है। देवबंद में नाम बदलकर रह रहा था। हालांकि इससे संबंधित सभी जानकारियों को जुटाने में एटीएस लगी है। वहीं, एसएसपी विपिन का कहना है कि एटीएस ने कार्रवाई की है। इससे ज्यादा अभी उनके पास कोई जानकारी नहीं है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध