Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

थाईलैण्ड की 7 लाख वाली कॉलगर्ल मामले में सपा नेता आईपी सिंह को FIR की धमकी, उठाई CBI जांच की मांग

Janjwar Desk
9 May 2021 4:09 PM GMT
थाईलैण्ड की 7 लाख वाली कॉलगर्ल मामले में सपा नेता आईपी सिंह को FIR की धमकी, उठाई CBI जांच की मांग
x

photo - twitter

बीती 28 अप्रैल को लखनऊ के लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाई गई थाईलैण्ड से आई मिस पियाथिडा की 3 मई को मौत हो गई थी। मिस पियाथिडा थाईलैण्ड से दिल्ली और फिर दिल्ली से लखनऊ बुलवाई गई थी। लग रहे आरोपों के मुताबिक उसे लखनऊ आने की एवज में 7 लाख रूपये दिये गए थे। वह एक कॉलगर्ल थी...

जनज्वार ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में थाईलैण्ड से मंगवाई गई 7 लाख रूपये वाली कॉलगर्ल विवाद गहरा रहा है। मामला लखनऊ के बड़े कारोबारी तथा राज्यसभा सांसद संजय सेठ से जुड़ते ही इसे उजागर करने वाले को एफआईआर की धमकी देने का आऱोप है। वहीं अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है।

गौरतलब है कि बीती 28 अप्रैल को लखनऊ के लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाई गई थाईलैण्ड से आई कॉलगर्ल मिस पियाथिडा की 3 मई को मौत हो गई थी। मिस पियाथिडा थाईलैण्ड से दिल्ली और फिर दिल्ली से लखनऊ बुलवाई गई थी। लग रहे आरोपों के मुताबिक उसे लखनऊ आने की एवज में 7 लाख रूपये दिये गए थे। वह एक कॉलगर्ल थी। इस मामले पर आज रविवार सपा नेता आईपी सिंह ने लगातार दो ट्वीट किए थे।

इन दोनो ट्वीटों में एक के बाद एक आईपी सिंह ने कॉलगर्ल के पीछे छिपे चेहरों से नकाब उतारा था। सिलसिलेवार ढ़ंग से उन्होने बताया था कि कॉलगर्ल को 7 लाख रूपये की राशि देकर लखनऊ बुलवाने वाला कोई और नहीं बल्कि राजधानी के बड़े व्यवसाई व भाजपा की कृपा से राज्यसभा सांसद बनने वाले संजय सेठ का पुत्र है। इस मामले को उजागर करने के बाद आईपी सिंह ने एक और ट्वीट किया जिसमें उनका कहना है कि उन्हें एफआईआर की धमकी दी जा रही।

आईपी सिंह अपने ट्वीट में लिखते हैं, 'कि मुझे FIR की धमकी देने वाले लोग ख़बरदार हो जाएँ। क्या @Uppolice इस मामले की जाँच कर सकेगी या सत्ता के दबाव में लड़की की मौत पर पर्दा डालने का काम करेगी? मैं इस पूरे प्रकरण की CBI जाँच की माँग करता हूँ। ये मौत कोरोना से ही हुई है? या इसके पीछे कोई गहरी साज़िश है?'

सपा नेता दूसरा ट्वीट करते हुए दूसरे आरोप लगाकर लिखते हैं 'लखनऊ पुलिस ने थाईलैंड से बुलाई गयी कॉल गर्ल की मृत्यु पर अब तक आधिकारिक बयान क्यूँ नहीं जारी किया?क्या लड़की के शव का पोस्टमार्टम हुआ?ये 'शिवम कुक' कौन है जिसे डेड बॉडी हैंडल की गयी? इसकी जान पर ख़तरा है?राकेश शर्मा लोकल हैंडलर कहाँ ग़ायब है? एजेंट सलमान कहाँ है?'

इन दोनो ट्वीट के बाद आईपी सिंह का एक और ट्वीट सामने आता है 'जिसमें वो कहते हैं ना मैं किसी पूँजीपति से डरता हूँ, ना इस सरकार की फ़र्ज़ी धमकी से।काल गर्ल मामले की जाँच में मैं CBI जाँच की माँग करता हूँ। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।'

Next Story

विविध