- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- थाईलैण्ड वाली कॉलगर्ल...
थाईलैण्ड वाली कॉलगर्ल का हुआ खुलासा, कारोबारी संजय सेठ के सुपुत्र ने 7 लाख में मंगवाई थी लखनऊ
मोदी के साथ कारोबारी संजय सेठ (दूसरी तस्वीर) photo - twitter
जनज्वार ब्यूरो, लखनऊ। विदेशी कॉलगर्ल लखनऊ बुलाने वाले रइसजादे का खुलासा हो गया है। 7 लाख रूपये में थाईलैण्ड से कॉलगर्ल मंगवाने वाला रइसजादा कोई और नहीं बल्कि सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए लखनऊ के बड़े कारोबारी बिल्डर संजय सेठ का सुपुत्र है। संजय सेठ के सुपुत्र ने ही योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में लखनऊ का नाम देश दुनिया में उंचा करने की कोशिश की थी लेकिन उम्मीद है योगी के अधिकारी और खुद योगी इस बात पर मुँह नहीं खोलेंगे।
प्रधानमंत्री @narendramodi के साथ खड़े होकर मुस्कुरा रहे भाजपा सांसद संजय सेठ के सुपुत्र पर गंभीर आरोप हैं।
— I.P. Singh (@IPSinghSp) May 9, 2021
दुनिया भर में चल रही महात्रासदी के बीच थाईलैंड से एक काल गर्ल बुलाई गयी, जिसकी अब कोरोना से मौत हो गयी है।
क्या @Uppolice में हिम्मत है कार्यवाही करने की? जाँच करने की? pic.twitter.com/mXaqLjXkmb
समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने थाईलैण्ड की कॉलगर्ल से पर्दा उठा दिया है। संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संजय सेठ की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि 'प्रधानमंत्री@narendramodi के साथ खड़े होकर मुस्कुरा रहे भाजपा सांसद संजय सेठ के सुपुत्र पर गंभीर आरोप हैं। दुनिया भर में चल रही महात्रासदी के बीच थाईलैंड से एक काल गर्ल बुलाई गयी, जिसकी अब कोरोना से मौत हो गयी है। क्या @Uppolice में हिम्मत है कार्यवाही करने की? जाँच करने की?'
मेरे तीन दशक के अनुभव में मैंने मीडिया को इतना कमजोर कभी नहीं देखा।
— I.P. Singh (@IPSinghSp) May 9, 2021
एक व्यक्ति लाशों के ढेर के बीच कॉल गर्ल बुलाता है थाईलैंड से, उसका कोरोना से निधन हो जाता है और मीडिया में इतनी भी हिम्मत नहीं है की उस अय्याश और उसके पिता का नाम तक लिख दे।
गुलामी स्वीकार ली है BJP वालों की?
सपा नेता अपने दूसरे ट्वीट में लिखते हैं कि 'मेरे तीन दशक के अनुभव में मैंने मीडिया को इतना कमजोर कभी नहीं देखा। एक व्यक्ति लाशों के ढेर के बीच कॉल गर्ल बुलाता है थाईलैंड से, उसका कोरोना से निधन हो जाता है और मीडिया में इतनी भी हिम्मत नहीं है की उस अय्याश और उसके पिता का नाम तक लिख दे। गुलामी स्वीकार ली है BJP वालों की?
गौरतलब है कि संजय सेठ समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद थे। सेठ ने राज्यसभा व सपा छोड़कर 10 अगस्त 2019 को बीजेपी जॉइन कर ली थी। जिसके बाद से उन्हें राज्यसभा से संसद भेजे जाने के कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि संजय सेठ का सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल होना यादव परिवार के लिए बड़ा झटका माना गया था। संजय सेठ मुलायम यादव परिवार के बेहद करीबी लोगों में एक थे।