Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

यूपी में आकाशीय बिजली गिरने से 24 की मौत, केवल देवरिया में नौ मरे

Janjwar Desk
25 Jun 2020 9:05 PM IST
यूपी में आकाशीय बिजली गिरने से 24 की मौत, केवल देवरिया में नौ मरे
x
उत्तर प्रदेश में चल रहे कोरोना संकट के बीच प्रकृति का कहर भी लोंगों पर टूटा है। मानसूनी बारिश में राज्य में आज 24 लोगों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चल रहे कोरोना संकट के बीच प्रकृति का कहर भी लोगों पर टूटा है। मानसूनी बारिश में राज्य में आज 24 लोगों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है। उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त संजय गोयल ने आईएएनएस को बताया, "मानसूनी बारिश के कारण गुरुवार को प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आकशीय बिजली गिरने से 24 लोगों की मौत हो गई है। जिनमें कुशीनगर में एक, फतेहपुर में एक, उन्नाव में एक, देवरिया में नौ, बाराबंकी में दो, प्रयागराज में छह, अम्बेडकर नगर में तीन, बलरामपुर में एक लोगों की मौत हो गयी है।"

स्थानीय लोगों से मिल रही रिपोर्ट के अनुसार देवरिया जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुरुवार को बारिश के बीच बिजली गिरने से सात वर्ष की बालिका और किसान समेत नौ लोगों की मौत हो गई तथा नौ लोग झुलस गए। इसमें से अधिकांश लोग अपने खेतों में काम करने के लिए गए थे।

Next Story

विविध