Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

यूपी : हमीरपुर में युवक ने माफियाओं से जान बचाने की लगाई योगी से गुहार, कहा DM-SSP होंगे मेरी मौत के जिम्मेदार

Janjwar Desk
17 March 2021 6:22 AM GMT
यूपी : हमीरपुर में युवक ने माफियाओं से जान बचाने की लगाई योगी से गुहार, कहा DM-SSP होंगे मेरी मौत के जिम्मेदार
x
हमीरपुर के मौदहा में रहने वाले सौरभ सिंह समाजसेवी ने माफियाओं से त्रस्त आकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से खुद की जान की गुहार लगाई है।

जनज्वार, हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि प्रदेश से गुंडे माफिया प्रदेश छोड़कर भाग खड़े हुए हैं। अन्य प्रांत जहां चुनाव होने हैं वहां भाजपा की सरकार बनते ही गुंडे मवाली भागने लगेंगे। विपरीत इसके यूपी में गुंडे माफिया इस कदर हावी हैं कि आम आदमी का जीना मुहाल हो रहा है। जीना इस कदर मुहाल है कि हमीरपुर के मौदहा में एक व्यक्ति ने आत्मदाह कर लेने की बात कही है।

हमीरपुर के मौदहा में रहने वाले सौरभ सिंह समाजसेवी ने माफियाओं से त्रस्त आकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से खुद की जान की गुहार लगाई है। सौरभ ने खुद का वीडियो ट्वीट कर लिखा है कि 'मेरी सहायता नहीं की जा रही है, उल्टा मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है। जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मैं बहुत परेशान हूं, कृपया मेरी मदद करें।'

सौरभ सिंह ने अपने घर के आने जाने के रास्ते मे अतिक्रमण करने और कब्जा करने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि 'गांव के दबंग राजु सिंह पुत्र चुनुवाद सिंह, राधाकृष्ण सहित सात से आठ लोगों ने उनसे गाली गलौच करके कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। विरोध करने और मना करने पर जान से मार देने की धमकी और मारपीट की जाती है। उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।'

मौदहा निवासी सौरभ सिंह कहते हैं कि 'जब वह थाने जाते हैं तो वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं होती है। बड़े अफसरों के पास जाने में उन्हें भगा दिया जाता है। अब मेरे पास आत्महत्या करने के अलावा और दूसरा कोई रास्ता नहीं बचा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मेरी गुजारिश है कि मामले को संज्ञान में लेकर मुझे न्याय दिलाएं। अन्यथा मैं आत्महत्या करने के लिए विवश हो रहा हूँ। सौरभ आगे कहते हैं अगर मैं परेशान होकर आत्महत्या करता हूँ तो मेरी मौत के जिम्मेदार थानेदार, जिलाधिकारी हमीरपुर और एसएसपी होंगे।'

वहीं इस मामले में हमीरपुर पुलिस का कहना है कि 'उक्त प्रकरण में राजस्व विभाग एवं स्थानीय पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। तफ्तीश व बाद जांच वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।'

Next Story

विविध