Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

UP News Today Live: पिता ने बेची गर्भवती बेटी, रात ढ़ाई बजे हुआ एक्सीडेंट, इस रूट से न जाएं अयोध्या, 10 खबरें फटाफट अंदाज में

Janjwar Desk
23 Oct 2022 6:55 AM IST
UP News Today Live: पिता ने बेची गर्भवती बेटी, रात ढ़ाई बजे हुआ एक्सीडेंट, इस रूट से न जाएं अयोध्या, 10 खबरें फटाफट अंदाज में
x
UP News Today Live: (Highlights) देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा, अयोध्या में आज दीपोत्सव के लिए ये है रूट डायवर्जन, जन्मदिन के लिए मायावती की ये खास अपील, कलियुगी पिता ने गर्भवती बेटी को बेचा, छत पर झालर लगाते समय युवक की मौत, दम घुटने से पूर्व आईजी की मौत..यूपी की 10 ताजातरीन खबरें, फटाफट अंदाज में...

UP News Today Live: (Highlights) देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा, अयोध्या में आज दीपोत्सव के लिए ये है रूट डायवर्जन, जन्मदिन के लिए मायावती की ये खास अपील, कलियुगी पिता ने गर्भवती बेटी को बेचा, छत पर झालर लगाते समय युवक की मौत, दम घुटने से पूर्व आईजी की मौत, डूबने से चार बच्चियों की हुई मौत, भाजपा नेता और व्यापारी में स्टैंड वसूली को लेकर लात-जूता। यूपी की ताजातरीन दस खबरें....पढ़ें एकदम फटाफट अंदाज में...

1. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा : Etawah News

शनिवार देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा होने की सूचना है। लखनऊ से आगरा जा रही स्लीपर बस और ट्रक में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। मामला देर रात लगभग ढ़ाई बजे माइलस्टोन नंबर 103 टिमरूआ के पास हुआ। बस में 30 से 40 लोग सवार थे। जिनमें दो की मौत होने की खबर है। सूचना पाते ही DM अवनीश राय, SSP जेपी सिंह समेत जिला प्रशासन मौके पर पहुँच गया है। राहत बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा कि तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो गया था, जिसमें पीछे से आ रही स्लीपर बस घुस गई।

2. दीपोत्सव आज इस रास्ते से ना जाएं अयोध्या : Ayodhya News

अयोध्या में धूम-धाम से दीपोत्सव मनाया जा रहा है। इसे देखते हुए रूट डायवर्जन भी किया गया है। रविवार की सुबह से ही अयोध्या में सुबह 8 बजे से 12 बजे तक यातायात डायवर्जन लागू रहेगा। नेशनल हाइवे के रास्ते अयोध्या मेंप्रवेश की अनुमति नहीं होगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया, लकड़मंडी चौराहेसे पुरानी सरयू पुल की तरफ वाहन नहीं आ सकेंगे। ऐसे में बस्ती बाइपास की तरफ वाहन निकलेंगे। साकेत पेट्रोल पंप से बस्ती बाइपास की तरफ वाहन निकाले जा सकेंगे।

3. छत पर झालर लगाते समय युवक की मौत : Merrut News

मेरठ के थाना टीपी नगर स्थित भोला रोड में हरदेव नगर निवासी गुड्डू की शनिवार रात मौत हो गई। वह अपने दो मंजिला मकान की छत पर झालर लगा रहा था, जहां पांव फिसलने से उसकी नीचे गिरकर मौत हो गई। पिता प्रह्लाद कुछ दिन पहले ही दो मंजिला मकान बनवाया था। इसी मकान में उनका बेटा गुड्डू पत्नी व दो बच्चों के साथ रहता था। वह कारपेंटरी का काम करता था। बताया जा रहा की छत से गिरने के दौराम पहले वह 11 हजार वोल्ट की लाइन से टकराया था। फिर जमीन पर गिरा। अस्पताल ले जाते वक्त उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

4. भाजपा नेता और व्यापारी में हाथापाई : Moradabad News

पार्किंग स्थल पर अवैध वसूली किये जाने को लेकर BJP नेता और व्यापारी के बीच जमकर लात-जूता हो गया। मामला सत्तापक्ष के नेता की अवैध वसूली से जुड़ा होने के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है। मुरादाबाद शहर निवासी रूचिन कत्याल का कहना है कि जब वह अपनी बाइक खड़ी करने गये तो भाजपा पदाधिकारी विशाल सिंह ने उनसे 10 रूपये मांगे। विरोध करने पर मारपीट कर दी गई। जबकि यह पार्किंग निशुल्क है। व्यापारी ने इस पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री के पोर्टल पर करते हुए मंडल महामंत्री विशाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

5. पिता ने एक लाख में बेच दी गर्भवती बेटी : Bahraich News

यूपी के बहराइच स्थित थाना खैरीघाट के एक गांव में रहने वाले कलियुगी बाप ने बेटी को प्रेम करने की सजा देने के लिये 50 साल के अधेड़ के हाथों उसका सौदा कर दिया। बेचने से पहले गर्भवती बेटी के साथ मारपीट भी की। इसके बाद लड़की को खरीदने वाले अधेड़ ने पीड़िता की अस्मत लूटने में देर नहीं लगाई। उसने अपने साथी के साथ मिलकर उसकी इज्जत को तार-तार कर दिया। मामले में पुलिस ने पिता-चाचा सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा कि लड़की ने प्रेम विवाह कर लिया था, जो बात बाप को नागवार गुजरी थी।

6. डूबने से चार बच्चियों की मौत : Sultanpur News

सुल्तानपुर के मोतिगरपुर के खुजरी गांव में 13 साल का अजान, 13 वर्षीय नाजमा, 13 वर्षीय आसिया बानो, 13 वर्षीय आसमीन, 9 साल की खुशी व सात वर्षीय सुंदरा शनिवार दोपहर घरौंदा बनाने के लिए भैरवपुर के पास ड्रोन से मिट्टी लाने घर से निकली थीं। सभी ने गीली मिट्टी निकालकर किनारे रखी कि इसी बीच खुशी डूबने लगी। उसे डूबता देख अजान, नाजमा, आसिया और आसमीन भी पानी में उतर गईं। थोड़ी ही देर में पांचों डूब गये। नदी के किनारे खड़ी सुंदरा भागकर घर पहुँची और पूरा हाल सुनाया। गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद नाजमा, आसिया, आसमीन और अजान के शवों को बाहर निकाला। मौके पर पहुँचे अधिकारियों ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

7. मायावती ने की आर्थिक मदद की अपील : Lucknow News

बसपा चीफ मायावती ने अपने जन्मदिन पर तोहफा देने की पाबंदी बरकरार रखते हुए पार्टी नेताओं से कहा कि पार्टी एवं मूवमेंट के हित में आर्थिक सहयोग दें। जिससे चुनावी खर्च की भरपाई की जा सके। बहनजी शनिवार को पार्टी मुख्यालय में प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रही थीं। इसी दौरान उन्होने यह बात कही। संगठन के पुनर्गठन पर जोर देते हुए बहनजी ने कहा कि निकाय चुनाव के मद्देनजर सेक्टर और बूथ प्रभारी बनाए जायें। ताकि पार्टी हर स्तर पर मजबूत रहे।

8. बैंक से 146 करोड़ उड़ाने पर चार पर 25-25 हजार का इनाम : Lucknow News

लखनऊ की हजरतगंज स्थित उत्तर प्रदेश को-ऑपरेटिव बैंक खाते से 146 करोड़ रूपये उड़ाने के मामले में चार और आरोपियों के नाम सामने आये हैं। इन चारों पर 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। साइबर क्राइम ACP त्रिवेणी सिंह ने बताया कि 146 करोड़ रूपये की हेराफेरी के मामले में बैंक के CCTV फुटेज की जांच की गई। वारदात के दिन पूर्व प्रबंधक आर एस दुबे के अलावा चार अन्य लोगों के बैंक के अंदर जाने की पुष्टी हुई है। जिसके बाद सीतापुर के उमेश गिरी, शाहजहांपुर के ज्ञानदेव पाल, बाराबंकी के रवि सिंह वर्मा और लखनऊ के शतीश पर 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है।

9. पूर्व IG की दम घुटने से मौत : Lucknow News

लखनऊ के इंदिरा नगर सेक्टर 18 में आग लगने से 71 वर्षीय रिटायर IPS अफसर दिनेश चंद्र पांडेय की दम घुटने से मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी 68 वर्षीय अरूणा पांडेय और बेटा 32 वर्षीय शशांक पांडेय की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। दोनो को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना का कारण शार्ट सर्किट से AC में आग लगना बताया जा रहा है। यह तीनों इंदिरा नगर के सेक्टर 18 स्थित मकान नंबर 28 में रहते थे।

10. मदरसे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा : UP News

सूबे की योगी सरकार द्वारा मदरसों के कराये गये सरकारी सर्वे में दारूल उलूम देवबंद भी गैर मान्यता प्राप्त पाया गया है। इसके साथ ही जिले भर में 3-6 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले हैं। इस मामले में अल्पसंख्यक विभाग का कहना है कि दारूल उलूम सोसाइटी एक्ट - 1988 के तहत पंजीकृत है। इसलिये इसे गैर कानूनी नहीं कहा जा सकता। बता दें कि बीती 10 सितंबर को गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे यूपी की योगी सरकार द्वारा कराया जाना शुरू हुआ था। जिसका कार्य 20 अक्टूबर को पूरा हो चुका है। हालांकि 15 नवंबर तक DM द्वारा सर्वे रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जानी है।

Next Story

विविध