Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय लल्लू और कार्यकर्ताओं को राजभवन मार्च के दौरान हिरासत में लिया गया

Janjwar Desk
15 Jan 2021 11:59 AM GMT
उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय लल्लू और कार्यकर्ताओं को राजभवन मार्च के दौरान हिरासत में लिया गया
x
कांग्रेस ने घोषणा की थी कि वह शुक्रवार को किसान अधिकार दिवस मनाएगी और कृषि कानूनों के विरोध में राजभवन का घेराव करेगी....

लखनऊ। यूपीसीसी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राजभवन की ओर मार्च करने के प्रयास के दौरान शुक्रवार को हिरासत में ले लिया गया। लल्लू और उनके समर्थकों को उनके घर के पास हिरासत में लिया गया।

कांग्रेस ने घोषणा की थी कि वह शुक्रवार को किसान अधिकार दिवस मनाएगी और कृषि कानूनों के विरोध में राजभवन का घेराव करेगी।

वहीं अन्य जगहों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प की खबरें भी आईं और साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजभवन पहुंचने का प्रयास किया।


पत्रकारों से बात करते हुए, यूपीसीसी प्रमुख ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने के लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन कर रही है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस इस तरह के उत्पीड़न के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी।"

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध