Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

बलिया में युवक की पिटाई से गुस्साए ग्रामीणों की पुलिस से संघर्ष, ASP समेत कई घायल

Janjwar Desk
3 Sept 2020 4:14 PM IST
बलिया में युवक की पिटाई से गुस्साए ग्रामीणों की पुलिस से संघर्ष, ASP समेत कई घायल
x

पुलिस का आरोप ग्रामीणों ने साजिशन युवक की पीठ पर हल्दी लगाकर किया था थाने में पुलिस प्रताड़ना में मिले जख्मों का बहाना

पुलिस की पिटाई से युवक बुरी तरह घायल हो गया, जिसकी खबर पर बड़ी संख्या में लोग जुट गये, और कोटवाड़ी मोड़ पर जाम लगा दिया, जाम हटाने पहुंची पुलिस और भीड़ की जबरदस्त भिडंत हो गयी.....

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया में युवक की पिटाई से आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल मचाया। गुस्साई भीड़ ने जमकर पथराव किया और पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की। भीड़ के पथराव से बलिया के एक एएसपी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं।

दरअसल मामला रसड़ा थाने के दक्षिणी पुलिस चौकी का है। यहां के एक युवक पन्ना राजभर का अपने रिश्तेदारों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था जिसमे एप्लिकेशन दी गई थी। पुलिस ने पन्ना को पूछताछ के लिए बुलाया और पीट दिया। लोग पुलिस द्वारा एक युवक की बेरहमी से पिटाई से नाराज थे। आरोप है कि पुलिस ने युवक को पुलिस चौकी ले जाकर जमकर पिटाई कर दी।

पुलिस की पिटाई से युवक बुरी तरह घायल हो गया। जिसकी खबर पर बड़ी संख्या में लोग जुट गये, और कोटवाड़ी मोड़ पर जाम लगा दिया। जाम हटाने पहुंची पुलिस और भीड़ की जबरदस्त भिडंत हो गयी। पुलिस ने इस दौरान जाम हटाने के लिए लाठी चार्ज किया तो भीड़ उग्र हो गयी।आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। भीड़ ने पुलिस टीम को दौड़ा लिया, और जमकर पथराव किया। इतना ही नही भीड़ ने दक्षिणी पुलिस चौकी में जमकर तोड़फोड़ भी की।

आक्रोशित भीड़ के पथराव और बवाल में एसएसपी समेत कई पुलिस कर्मियों के घायल होने की भी खबर है। बताया जा रहा है स्थानीय पुलिस की लापरवाही और मनमाने रवैये के चलते पूरी घटना हुई। आरोप है कि दक्षिणी पुलिस चौकी के इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार और दीवान राजबलि, पन्ना राजभर नामक एक युवक को पकड़ कर पुलिस चौकी ले गये, जहां युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई से घायल युवक को पुलिस वाले रसड़ा सीएचसी में इलाज के लिए छोड़ कर भाग निकले।

पुलिस द्वारा युवक की बेरहमी से पिटाई और घायल होने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग कोटवाड़ी मोड़ पर जुट गये और जाम लगा दिया। जाम हटाने पहुंची पुलिस से भीड़ की भिडंत हो गई। उग्र लोगों ने इस दौरान जमकर बवाल किया। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया, और पुलिस चौकी में जमकर तोड़फोड़ की। जिसमें एएसपी समेत कई पुलिस कर्मी घायल हो गये है। फिलहाल पुलिस अफसर हालात काबू में होने का दावा कर रहे हैं।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध