Agnipath Scheme Protest: हल्द्वानी लाठीचार्ज के खिलाफ कांग्रेस उपवास पर
Agnipath Scheme Protest: हल्द्वानी लाठीचार्ज के खिलाफ कांग्रेस उपवास पर
Agnipath Scheme Protest: देश के युवाओं को ज्वलंत अग्निपथ पर धकेल चुकी केन्द्र सरकार की बेरोजगारों को अग्निवीर बनाने वाली योजना के विरोध पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं ने रविवार को हल्द्वानी में उपवास रखा। सैंकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा, नेता-प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, स्थानीय विधायक सुमित हृदयेश हल्द्वानी के पंत पार्क में पहुंचे पार्टी नेताओं ने लाठीचार्ज को भारतीय जनता पार्टी सरकार की खुली तानाशाही बताया।
दो दिन पहले शुक्रवार को अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के खिलाफ हल्द्वानी के पंत पार्क में आयोजित रविवार को उपवास कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि केंद्र सरकार का यह कदम बेरोजगारों के लिए बहुत ही आत्मघाती कदम है, जिससे युवाओं में खासा रोष है। आर्य ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर पुलिस लाठीचार्ज की जांच की मांग करते हुए घटना के जिम्मेदार पुलिसकर्मियों व अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा ने अग्निपथ योजना का विरोध विरोध कर रहे युवाओं पर पुलिस की बर्बरता की निंदा करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार इस योजना की आड़ में युवाओं के सपनों को कुचलने का काम कर रही है। जिससे युवाओं में सरकार इस योजना के प्रति बहुत गुस्सा है। मेहरा ने कहा कि 71 साल के लोग खुद सत्ता पर काबिज होकर 21 साल के युवाओ को रिटायरमेंट करने की योजनाएं ला रहे हैं। ऐसे में युवा विरोध नहीं करेगा तो क्या करेगा ?
हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि दो दिन पहले हुए इस लाठीचार्ज के मामले को वह सदन में भी उठा चुके हैं। लेकिन सरकार न तो सड़कों पर आंदोलन कर रहे युवाओं की और न ही सदन में विरोध करे रहे विपक्ष की आवाज को सुनने को तैयार नहीं है। हृदयेश ने कहा कि सरकार युवाओं के साथ छलावा कर रही है। जो युवा दिन रात मेहनत कर सेना में भर्ती होकर देशसेवा करना चाहते हैं उनके सपनों को कुचलने का काम किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं पर पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा युवाओं के साथ है और उनकी आवाज को आगे बढ़ाते रहेगी। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि यह सरकार विरोध की आवाज कुचलने के लिए युवाओं पर देशद्रोह तक के मुकदमें थोप सकती है।
दूसरी ओर अल्मोड़ा में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने केंद्र सरकार से सेनाओं में अग्निवीर के नाम पर संविदा पर भर्ती की योजना को वापस लेने की मांग की है। उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि अग्निवीर ने भारतीय सेना में राष्ट्र सेवा एवं सुरक्षित भविष्य की तलाश करने वाले लाखों युवाओं के सपनों पर कुठाराघात किया है। जिसके चलते देश भर के युवा सड़कों पर उतर आए हैं। उपपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड जैसे सैन्यबहुल हिमालयी
राज्य पर इसका सर्वाधिक दुष्प्रभाव पड़ेगा। पीसी तिवारी ने कहा कि देश के लाखों युवा वर्षों से सेना में भर्ती के लिए दिन रात मेहनत करते हैं लेकिन सरकार ने कोरोना का बहाना बनाकर दो साल तक सेना की भर्ती स्थगित रखी। जबकि इसी काल में देश में कई चुनाव, चुनावी रैलियां, किसान व मज़दूर विरोधी कानून पास किए गए। उपपा नेता ने कहा कि सत्तारूढ़ दल के मंत्री, नेता जिन देशों का उदाहरण देकर इस योजना को भारत जैसे देश में लागू करने का प्रयास कर रहे हैं, वह युवाओं को यह बात नहीं बता रहे कि उन देशों में बेरोजगारों को नौकरी या सम्मानजनक बेरोज़गारी भत्ते की गारंटी होती है। उपपा ने कहा कि भारतीय सेना ने देश की रक्षा के लिए सर्वोत्तम बलिदान दिए हैं। लेकिन अग्निवीर नाम से चलने वाली यह योजना सेना के आत्मसमर्पण, सम्मान व साख को कम करेगी।