Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

Champawat News: चम्पावत उपचुनाव में निकला बुलडोजर जुलूस, योगी के रोड शो में रही बुलडोजर की धूम

Janjwar Desk
28 May 2022 4:41 PM IST
Champawat News: चम्पावत उपचुनाव में निकला बुलडोजर जुलूस, योगी के रोड शो में रही बुलडोजर की धूम
x

Champawat News: चम्पावत उपचुनाव में निकला बुलडोजर जुलूस, योगी के रोड शो में रही बुलडोजर की धूम

Champawat News: भरपूर कुंठाओं में डूबे सामाजिक वातावरण में विध्वंस के प्रतीक किस हद तक सिर चढ़कर बोल रहे हैं, इसकी एक बानगी उत्तराखंड के चम्पावत विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में उस समय देखने को मिली जब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो में उत्साहित कार्यकर्ताओं ने "बुलडोजर रैली" ही निकाल दी।

Champawat News: भरपूर कुंठाओं में डूबे सामाजिक वातावरण में विध्वंस के प्रतीक किस हद तक सिर चढ़कर बोल रहे हैं, इसकी एक बानगी उत्तराखंड के चम्पावत विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में उस समय देखने को मिली जब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो में उत्साहित कार्यकर्ताओं ने "बुलडोजर रैली" ही निकाल दी।

मौका था मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चंपावत विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के प्रचार के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के शनिवार को टनकपुर पहुंचने का। अपने इस रोड शो के लिए योगी चुनावी प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी तथा भाजपा के कई नेताओ के साथ एक रथ में सवार हुए। योगी आदित्यनाथ को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी और उनके ऊपर लोगों ने पुष्प वर्षा भी की। योगी आदित्यनाथ का क्रेज ऐसा रहा कि इस रोड शो में पीछे-पीछे बुलडोजर की भी बकायदा एक रैली ही निकाल दी गई। फूलमालाओं और पार्टी के झंडो से सजे विध्वंस के प्रतीक इन बुलडोजर को मतदाताओं को रिझाने के लिए योगी आदित्यनाथ की खास ताकत के प्रतीक के तौर पर इस्तेमाल किया गया था।

रोड शो के बाद गांधी मैदान सीएम योगी ने कहा देवभूमि उत्तराखंड का जनपद चम्पावत 31 मई को एक इतिहास बनाने जा रहा है। चुनाव में जनता सांसद, विधायक, प्रधान आदि जन-प्रतिनिधियों को चुनती है। लेकिन चम्पावत के लोग इस बार 'मुख्यमंत्री' का चुनाव करने जा रहे हैं। उत्तराखंड का विकास केवल भाजपा कर सकती है। भाजपा ने जो कहा है, किया है। जो कहेंगे, वह भी करेंगे। योगी ने कहा सीएम धामी ने अपने अब तक के कार्यकाल में कुमाऊं सहित पूरे उत्तराखंड के समग्र विकास की नींव रखी है। अब चम्पावत के लोगों का एक-एक वोट इस नींव पर इमारत बनाने के काम आएगा। भाजपा सरकार ने विकास का एक मॉडल दिया है। उत्तराखंड वासियों के सपने पूरे हों, इसलिए भाजपा जरूरी है।

चम्पावत के बहाने इतिहास बनाने की भाजपाई इच्छा

चम्पावत विधानसभा के लिए हो रहे इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सर्वाधिक मतों से विजयी बनाकर इतिहास रचना चाहती है। हालांकि विपक्ष की तरफ से मिल रहे वॉक ओवर के कारण यह चुनाव पूरी तरह एकतरफा रुख ले चुका है। प्रत्याशी चयन से लेकर चुनाव प्रचार तक में कांग्रेस बुरी तरह पिछड़ चुकी है। मुख्य विपक्षी दल होने के नाते भी कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का यह हाल है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इस उपचुनाव को छोड़कर लालकुआं की बदहाल सड़क के नाम पर धरना देकर खबरों में बने रहने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि उनके खुद के मुख्यमंत्री बने रहने के दौरान और आज भी उनके गांव मोहनरी जाने वाली सड़क इतनी बदहाल है कि उसके सामने लालकुआं की सड़क की बदहाली कम लगती है। मुख्य विपक्ष की स्थिति यह है तो राज्य के अन्य छिटपुट दलों की स्थिति क्या होगी, यह इसी से समझा जा सकता है। इस एकतरफा माहौल में तो बिना कोशिश के भी इतिहास रचा जा सकता है। भाजपा तो फिर भी पूरी कोशिश कर भी रही है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध