Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

हिमंत बिस्वा सरमा की घटिया टिप्पणी, कहा- आप सचमुच राजीव गांधी के बेटे हैं या नहीं, क्या हमने कभी सुबूत मांगा?

Janjwar Desk
11 Feb 2022 5:32 PM GMT
हिमंत बिस्वा सरमा की घटिया टिप्पणी, कहा- आप सचमुच राजीव गांधी के बेटे हैं या नहीं, क्या हमने कभी सुबूत मांगा?
x

हिमंत बिस्वा सरमा की घटिया टिप्पणी, कहा- आप सचमुच राजीव गांधी के बेटे हैं या नहीं, क्या हमने कभी सुबूत मांगा?

Uttarakhand Assembly election, 2022: पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने के मामले में राहुल गांधी पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने कभी उनके पिता के बारे में सबूत नहीं मांगा.

Uttarakhand Assembly election, 2022: पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने के मामले में राहुल गांधी पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने कभी उनके पिता के बारे में सबूत नहीं मांगा. प्रदेश में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के पक्ष में प्रचार करते हुए असम के मुंख्यमंत्री सरमा ने ​कहा कि देश के प्रथम रक्षा प्रमुख दिवंगत बिपिन रावत के नेतृत्व में पाकिस्तान में सेना द्वारा की गयी सर्जिकल स्ट्राइक का गांधी ने सबूत मांगा. उन्होंने कहा, क्या मैंने कभी सबूत मांगा कि आप राजीव गांधी के बेटे हो या नहीं.

उत्तराखंड में सभा को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि जनरल बिपिन रावत के नेतृत्व में सर्जिकल स्ट्राइक की गई. और राहुल गांधी की मानसिकता देखो, कहते हैं प्रूफ दो. अरे भाई आप कौन से पिता का बेटा हो, हमने प्रूफ मांगा है क्या? अरे मेरी आर्मी से आपको सुबूत मांगने का क्या अधिकार है, अगर आर्मी ने बोल दिया कि हमने पाकिस्तान पर बम फोड़ा तो समझो फोड़ा. क्या उत्तराखंड का जो बेटा आर्मी में नौकरी करता है, उस पर विश्वास नहीं है.

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि क्या मैंने कभी प्रूफ मांगा है कि आप राजीव गांधी का बेटा हो या नहीं. क्या हमने कभी पूछा है आपसे. तो ऐसे सैनिकों का अपमान न करो. बिपिन रावत का इस तरह से अपमान न करो.

Next Story

विविध