FIR against Chinmayanand: मसाज बाबा चिन्मयानंद पर FIR, मसाज कांड के बाद इस मामले में फंसे कथित बाबा
FIR against BJP leader Chinmayanand: अपने आश्रम द्वारा संचालित विद्यालय की छात्राओं से मसाज कराने के आरोपी व पूर्व गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद महाराज उर्फ मसाज बाबा के खिलाफ उत्तराखण्ड में एक साध्वी को जान से मारने की धमकी व उसकी करोड़ो की जमीन धोखाधड़ी से बेचने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर यह मुकदमा सीधे दर्ज नहीं किया है। पुलिस द्वारा टरकाये जाने के बाद पीड़िता ने नैनीताल हाईकोर्ट की डबल बैंचकी शरण लेकर हाई कोर्ट के आदेश से यह मुकदमा दर्ज करवाया है। देहरादून में करोड़ों की संपत्ति धोखाधड़ी के मामले में पूवर्क बेच देने और एक महिला साध्वी को जान से मारने की धमकी देने की एफआईआर रायवाला थाने में दर्ज की गई है।
हाईकार्ट ने हरिपुर कलां स्थित सहजयोग आश्रम की संचालिक और दिवंगत सहजप्रकाश की शिष्या की तरफ से आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के वाद पर सुनवाई करते हुए यह आदेश जारी किया था। जिस पर देहरादून के रायवाला थाने में केस दर्ज हो गया है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि स्वामी चिन्मयानंद पर पहले भी कई मामलों में आरोप लगते रहे हैं। यह बाबा छात्राओं और महिलाओं से मसाज कराने के मामले में पहले भी गिरफ्तार होकर जेल की हवा खा चुका है। अब इस बाबा पर कुछ अन्य के साथ मिलकर धोखाधड़ी से करीब सात करोड़ रुपए की जमीन बेचे जाने का यह ताज़ा आरोप लगा है।
बाबा चिन्मयानंद के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराने वाली साध्वी तृप्ता सरस्वती के अनुसार क्रिमिनल रिट पर सुनवाई करते हुए नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा 24 दिसम्बर 2021 को एफआईआर दर्ज कर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
देहरादून के हरिपुरकलां रायवाला में रहने वाली साध्वी तृप्ता सरस्वती शिष्या ब्रहमलीन स्वामी सहज प्रकाश की हरिद्वार में लक्सर रोड पर आश्रम से जुड़ी करीब 36 बीघा कृषि भूमि बताई गई है। जिसको हरिद्वार निवासी अनुज सिंह, सागरमुनी, अंशुल श्रीकुंज व स्वामी चिन्मयानंद( पूर्व गृह राज्य मंत्री) द्वारा धोखाधड़ी से बेचे जाने का आरोप मुकदमें में लगाया गया है। इन लोगों के खिलाफ दी गयी तहरीर में जमीन को बेचे जाने का विरोध करने पर साध्वी तृप्ता को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इससे साध्वी तृप्ता को जान को खतरा बना हुआ है। पुलिस में शिकायत के बाद भी कार्यवाही न होने पर तृप्ता ने हाई कोर्ट की शरण ली तब जाकर कोर्ट के आदेश पर साध्वी तृप्ता की तरफ से एसएसपी देहरादून को दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर रायवाला थाने में स्वामी चिन्मयानंद समेत अन्य के खिलाफ फर्जी तरीके से जमीन बेच देने और जान से मारने की धमकी की एफआईआर दर्ज की गई है।
साध्वी तृप्ता सरस्वती शिष्या ब्रह्मलीन सहज प्रकाश का कहना है कि उनके गुरू के आश्रम के स्वामित्व वाली जमीन हरिद्वार में लक्सर रोड पर थी। करीब 36 बीघा कृषि जमीन को चिन्मयानंद व उसके सहयोगियों ने मिलकर धोखाधड़ी से सात करोड़ में बेच दिया है। तृप्ता ने मामले का पता चलने पर विरोध किया तो यह लोग उसे जान से मारने की धमकी देने लगे।