Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

शर्मनाक! लोकगायक गोपाल बाबू गोस्वामी का शिक्षक पुत्र भर्ती घोटाले में हुआ गिरफ्तार, अल्मोड़ा निवासी जगदीश की हुई 22वीं गिरफ्तारी

Janjwar Desk
21 Aug 2022 4:45 PM GMT
शर्मनाक! लोकगायक गोपाल बाबू गोस्वामी का शिक्षक पुत्र भर्ती घोटाले में हुआ गिरफ्तार, अल्मोड़ा निवासी जगदीश की हुई 22वीं गिरफ्तारी
x

शर्मनाक! लोकगायक गोपाल बाबू गोस्वामी का शिक्षक पुत्र भर्ती घोटाले में हुआ गिरफ्तार, अल्मोड़ा निवासी जगदीश की हुई 22वीं गिरफ्तारी

Gopal Babu Goswami। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने रविवार को एक और सनसनीखेज गिरफ्तारी की है। एसटीएफ के शिकंजे में रविवार को फंसने वाला अल्मोड़ा निवासी यह आरोपी पेशे से एक शिक्षक है।

Gopal Babu Goswami। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने रविवार को एक और सनसनीखेज गिरफ्तारी की है। एसटीएफ के शिकंजे में रविवार को फंसने वाला अल्मोड़ा निवासी यह आरोपी पेशे से एक शिक्षक है। बागेश्वर के कांडा में नियुक्त इस शिक्षक का इससे ज्यादा परिचय यह है कि यह उत्तराखंड के ख्यातिप्राप्त लोकगायक गोपालबाबू गोस्वामी का पुत्र है।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के मामले की जांच कर रही राज्य की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के हत्थे अभी तक अलग-अलग पृष्ठभूमि के 21 लोग चढ़ चुके हैं। परीक्षा के चयनित संदिग्ध अभ्यर्थियों की पूछताछ के सहारे हो रही इन सिलसिलेवार गिरफ्तारियों के बाद एसटीएफ द्वारा नित नए खुलासे किए जा रहे हैं।

रविवार को इस मामले में 22वें आरोपी के तौर जगदीश गोस्वामी पुत्र गोपाल बाबू गोस्वामी निवासी चांदीखेत पोस्ट ऑफिस गनाई, थाना चौखुटिया जिला अल्मोड़ा की गिरफ्तारी की गई है। पेशे से अध्यापक जगदीश राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलसूना, कांडा जिला बागेश्वर में तैनात है। मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपियों और संदिग्ध चयनित अभ्यर्थियों से हुई पूछताछ में जगदीश पर अपने और आसपास के इलाके को छात्रों को इकठ्ठा कर परीक्षा की पहली रात को वाहन से धामपुर ले जाकर प्रश्न पत्र और उत्तर याद कराने के बाद फिर वापस परीक्षा केंद्रों पर छोड़ने का इल्जाम है।

जगदीश की गिरफ्तारी हैरानी करने वाली

जगदीश की इस गिरफ्तारी के बाद उसके उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक का बेटा होने के कारण राज्य के सांस्कृतिक क्षेत्र में तमाम चर्चाएं शुरू हो गई हैं। लोग यह जानकर हैरान हैं कि राज्य के प्रसिद्ध लोकगायक गोपालबाबू गोस्वामी का पुत्र भी राज्य के युवाओं के भविष्य को अंधकारमय करने जैसे क्रिया-कलापों में लिप्त हो सकता है। जगदीश की इस गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया में लोग इस बात पर अफसोस कर रहे हैं कि रुपयों की भूख ने उन्हें इस दलदल में धकेल दिया। खुद शिक्षक होकर और महीने की लाख रुपए पगार पाने के बावजूद भी वह ज्यादा रुपये कमाने की होड़ में इस नकलमाफिया गिरोह का हिस्सा बन गए। सोशल मीडिया की सूचनाओं के अनुसार गिरफ्तार शिक्षक जगदीश गोस्वामी प्रसिद्ध लोकगायक गोपालबाबू गोस्वामी के पुत्र हैं। गोपालबाबू के चार पुत्रो में तीसरे नम्बर के पुत्र आज गिरफ्तार हुए जगदीश गोस्वामी हैं।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध