Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Lalkuan News: जमीनी विवाद में दरोगा भिड़े वकील से, वकील सहित कई पर मुकदमा, वकीलों ने दी आंदोलन की चेतावनी

Janjwar Desk
30 May 2022 2:45 PM IST
Lalkuan News: जमीनी विवाद में दरोगा भिड़े वकील से, वकील सहित कई पर मुकदमा, वकीलों ने दी आंदोलन की चेतावनी
x

Lalkuan News: जमीनी विवाद में दरोगा भिड़े वकील से, वकील सहित कई पर मुकदमा, वकीलों ने दी आंदोलन की चेतावनी

Lalkuan News: बिन्दुखत्ता के घोड़ानाला क्षेत्र में एक जमीनी विवाद को लेकर पुलिस और वकील के बीच आपस में मारपीट के बाद कोतवाली पुलिस ने वकील सहित एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर एडवोकेट को गिरफ्तार कर लिया है।

Lalkuan News: बिन्दुखत्ता के घोड़ानाला क्षेत्र में एक जमीनी विवाद को लेकर पुलिस और वकील के बीच आपस में मारपीट के बाद कोतवाली पुलिस ने वकील सहित एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर एडवोकेट को गिरफ्तार कर लिया है। मारपीट की मुख्य वजह वकील द्वारा मौके पर मोबाइल से वीडियो बनाना रहा। इस मारपीट में वकील सहित कई ग्रामीण चोटिल हो गए। घटना के विरोध में भाकपा माले कार्यकर्ताओं एवं आधा दर्जन वकीलों ने कोतवाली में पहुंचकर पुलिस कार्रवाई का विरोध किया है।

विवाद के केंद्र में घोड़ानाला क्षेत्र में एक खेत पर कब्जे का प्रकरण रहा। जहां खेत में बोई चरी काटने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। झगड़े की खबर सुनकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे बिंदुखत्ता चौकी प्रभारी मनोज कुमार चौधरी दोनों पक्षों से बातचीत करने लगे। इसी बीच मौके पर मौजूद एक अधिवक्ता षष्टी दत्त जोशी वीडियोग्राफी करने लगे। जिसको लेकर चौकी प्रभारी मनोज कुमार चौधरी से अधिवक्ता की तीखी नोकझोंक हो गई। मामला पुलिस द्वारा मारपीट तक पहुंच गया। जिसमें एडवोकेट षष्टी दत्त जोशी सहित कुछ ग्रामीण भी चोटिल हो गए। पुलिस एडवोकेट जोशी को लेकर कोतवाली पहुंच गई। जहां षष्टी दत्त जोशी, सुंदर सिंह घुड़दौड़ा सहित एक दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया।

इस बीच भाकपा माले नेता बहादुर सिंह जंगी के नेतृत्व में भारी संख्या में भाकपा माले कार्यकर्ता भी कोतवाली पहुंच गए। लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी और उन्हें कोतवाली से बाहर कर दिया। बाद में करीब आधा दर्जन से अधिक क्षेत्र के वकीलो के साथ कोतवाली पहुंचे एड. दत्त जोशी के पुत्र मनोज जोशी ने कोतवाली में बिंदुखत्ता पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कुमार चौधरी के खिलाफ तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि चौकी प्रभारी द्वारा किसी के खेत पर दूसरे व्यक्ति का जबरन कब्जा दिलवाया जा रहा था। जिसका अधिवक्ता ने विरोध किया और मामला न्यायालय में लंबित रहने की बात कही गई। इस पर चौकी प्रभारी जोश में आ गए। उन्होंने एडवोकेट षष्टी दत्त जोशी की लाठी-डंडों से पीटा और उनका मोबाइल भी छीन लिया।

जबकि कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार का कहना है कि एडवोकेट ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस पर हमला किया और मारपीट की। जिससे सरकारी कार्य में बाधा पहुंची है। उन्होंने कहा कि गुंडागर्दी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दूसरी ओर मामले में एड. मन्नू तुलेरा का कहना है कि बेकसूर एड. षष्टी जोशी के साथ की गई पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ हल्द्वानी जजी न्यायालय में अग्रिम आंदोलन को रणनीति बनाई जाएगी। पुलिस की दबंगई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Next Story

विविध