Pithoragarh News: शिव से विवाह करने पहुंची पार्वती को बमुश्किल धारचूला ले आई पुलिस, कर रही है पूछताछ

Pithoragarh News: खुद को पार्वती का अवतार बताकर भगवान शिव से विवाह की जिद्द पर अड़ी युवती को पुलिस जिले के धारचूला मुख्यालय ले आई है। मानसिक रूप से अस्वस्थ लखनऊ की इस युवती से पुलिस पूछताछ कर रही है। जिले के प्रतिबंधित कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर स्थित गूंजी नामक क्षेत्र में यह युवती परमिशन लेकर 15 दिन के लिए आई थी। लेकिन बाद में यह यहां से हटने को तैयार नहीं हुई। बीते तीन दिन से यह युवती प्रशासन के लिए सिर दर्द बन गई थी।
बता दे कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज क्षेत्र निवासी 27 वर्षीय हरमिंदर कौर नाम की यह युवती अपनी मां के साथ पिथौरागढ़ जिले में प्रतिबंधित कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर स्थित गूंजी क्षेत्र में 15 दिन की अनुमति लेकर यहां पहुंची थी। यह पूरा इलाका प्रतिबंधित क्षेत्र है। जहां प्रशासन से विशेष अनुमति प्राप्त कर ही यहां पर रुका जा सकता है। इस युवती को भी प्रशासन की ओर से इस क्षेत्र में केवल 25 मई तक रुके रहने की इजाजत थी। लेकिन 25 मई के बाद भी यह युवती यहीं पर धूनी रमाये डटी रही। जबकि इसके साथ आई इसकी मां युवती को छोड़कर वापस लौट गई थी।
तय मियाद के बाद प्रशासन की ओर से जब इस युवती को यहां से जाने के लिए कहा तो यह युवती वापस लौटने को तैयार नहीं हुई। इस दौरान युवती ने खुद को मां पार्वती का अवतार बताते हुए भगवान शिव से शादी रचाने की जिद पकड़ ली। युवती का कहना था कि उसके अंदर माता पार्वती का वास है। वह कैलाश पर्वत पर अपने भोलेनाथ से विवाह रचाने आई हुई है। युवती की बात सुनकर प्रशासन की ओर से उसे मौके से हटाने के लिए पुलिस बुलाई गई तो युवती ने जबरदस्ती किए जाने पर आत्महत्या की चेतावनी देनी शुरू कर दी।
युवती की इस जिद के आगे पुलिस बेबस हो गई। पुलिस ने उसे वहां से हटाने की काफी जुगत लगाई लेकिन युवती की जिद्द के सामने पुलिस की एक नहीं चली। महिला ने जिस जगह धूनी रमा रखी थी, वहां से होते हुए लोग कैलाश मानसरोवर के लिए जाते हैं। शनिवार को हुए इस घटनाक्रम के बाद रविवार को पुलिस प्रशासन की एक टीम स्वास्थ्यकर्मियों को लेकर फिर इस इलाके में पहुंची। जहां से प्रशासन की टीम खासी मशक्कत के बाद रविवार की दोपहर इस युवती को लेकर धारचूला मुख्यालय ले आई।
एसएसपी लोकेश सिंह ने बताया कि पुलिस और मेडिकल की टीम काफी मशक्कत के बाद रविवार को महिला को धारचूला ले आई है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है साथ ही परिजनों को भी बुलाया गया है। शुरुआती पूछताछ में हरमिंदर कौर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है। वह अपने को लगातार पार्वती का अवतार बताते हुए भगवान शिव से विवाह करने की जिद्द पर अड़ी हुई है। युवती के परिजनों को बुलवाया गया है। जरूरत हुई तो युवती को इलाज के लिए चिकित्सालय में भी दाखिल कराया जा सकता है।
