Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

Udham Singh Nagar News: इंजीनियरिंग के दो स्टूडेंट कॉर्बेट फॉल में डूबे, ग्रुप टूर पर आए थे कालाढूंगी

Janjwar Desk
15 May 2022 9:21 PM IST
Udham Singh Nagar News: इंजीनियरिंग के दो स्टूडेंट कॉर्बेट फॉल में डूबे, ग्रुप टूर पर आए थे कालाढूंगी
x

Udham Singh Nagar News: इंजीनियरिंग के दो स्टूडेंट कॉर्बेट फॉल में डूबे, ग्रुप टूर पर आए थे कालाढूंगी

Udham Singh Nagar News: उधमसिंहनगर जिले के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के दो स्टूडेंट्स की रामनगर वन प्रभाग के जंगल में मौजूद कॉर्बेट फॉल में डूबने से मौत हो गई। जबकि डूब रहे तीसरे स्टूडेंट को बचा लिया गया है। कॉलेज की ओर से यह सभी स्टूडेंट्स ग्रुप टूर पर आए थे।

Udham Singh Nagar News: उधमसिंहनगर जिले के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के दो स्टूडेंट्स की रामनगर वन प्रभाग के जंगल में मौजूद कॉर्बेट फॉल में डूबने से मौत हो गई। जबकि डूब रहे तीसरे स्टूडेंट को बचा लिया गया है। कॉलेज की ओर से यह सभी स्टूडेंट्स ग्रुप टूर पर आए थे।

मिली जानकारी के मुताबिक उधमसिंहनगर जिले के दिनेशपुर इलाके से द्रोण इंजीनियरिंग कॉलेज के 32 छात्रों का एक दल बस से ग्रुप टूर पर निकला था। सभी छात्र रामनगर वन प्रभाग के कालाढूंगी थानांतर्गत पर्यटन स्थल कॉर्बेट फॉल घूमने चले आए। घने जंगल के बीच एक पहाड़ी से नीचे तलहटी में गिर रहे पानी के इस झरने को देखकर मई की तपिश झेल रहे कुछ छात्र झरने के नीचे नहाने चले गए। बताया जाता है कि नहाने के दौरान ही तीन छात्र पानी के गहरे कुण्ड में फंसने लगे तो सभी छात्रों में हड़कंप मच गया।


बाकी छात्रों ने अपने साथियों को बचाने के प्रयास में काफी हाथ-पैर मारे लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। छात्रों के पानी में डूबने की खबर कालाढूंगी पुलिस को मिली तो पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू में जुटी पुलिस टीम ने एक छात्र को जीवित लेकिन गंभीर हालत में पानी से बाहर निकालकर उसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। जबकि उसके दोनो साथी पानी में डूब चुके थे। मशक्कत के बाद पुलिस की टीम ने फिलहाल एक शव बरामद कर लिया है। जबकि दूसरे शव को निकालने की जद्दोजहद जारी है।


थानाध्यक्ष कालाढूंगी ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की दोपहर द्रोण कॉलेज दिनेशपुर से छात्रों का यह ग्रुप कालाढूंगी के कॉर्बेट फॉल आया था। इसी दौरान नहाते समय दो छात्रों की मौत हो गई है। एक छात्र का नाम विक्की मंडल दूसरे छात्र का नाम अभिजीत अधिकारी है। पुलिस ने एक शव को रेस्क्यू कर लिया है तो वहीं दूसरा से पानी के अंदर फंसा हुआ है। जिसको रेस्क्यू करने के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है, जो कि पानी के अंदर फंसे दूसरे छात्र के शव का रेस्क्यू करने में जुटी है।

यहां बता दे कि रामनगर-हल्द्वानी मोटर मार्ग पर नया गांव स्थित इस कॉर्बेट फॉल में कई सैलानियों की डूबकर हुई मौतों के बाद वन विभाग ने यहां नहाने पर प्रतिबंध लगा रखा है। लेकिन इसके बाद भी यहां के जादुई प्राकृतिक नजारे को देखकर यहां आए पर्यटक झरने के पानी में नहाने का लोभ संवरण नहीं कर पाते। जिस कारण ऐसे हादसे होते रहते हैं।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध