Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

Uttarakhand Election News: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के फर्जी ट्वीट पर देहरादून में हुआ मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है मामला

Janjwar Desk
19 Feb 2022 10:30 AM GMT
Uttarakhand Election News: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के फर्जी ट्वीट पर देहरादून में हुआ मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है मामला
x
Uttarakhand Election News: विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक द्वारा अपने ही प्रत्याशियों को हराने के लिए किए गए भीतरघात के आरोपो के बीच वायरल हुए फर्जी ट्वीट पर देहरादून में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साइबर क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है।

Uttarakhand Election News: विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक द्वारा अपने ही प्रत्याशियों को हराने के लिए किए गए भीतरघात के आरोपो के बीच वायरल हुए फर्जी ट्वीट पर देहरादून में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साइबर क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है।

मालूम हो कि हालिया विधानसभा चुनाव में सबसे पहले लक्सर विधायक व भाजपा प्रत्याशी संजय गुप्ता ने अपनी ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर उन्हें हराने के षडयंत्र रचने का आरोप लगाया था। मदन कौशिक के खिलाफ सिलसिलेवार आरोप लगाते-लगाते गुप्ता "एक मामूली दूध बेचने वाला कैसे हज़ारों करोड़ की संपत्ति का मालिक बन गया" कहते हुए उनकी संपत्तियों तक पहुंच गए थे। गुप्ता के साथ ही चम्पावत, काशीपुर प्रत्याशियों की ओर से चुनाव में भीतरघात किये जाने के सुर निकलने लगे थे। इससे पहले कि मदन कौशिक अपनी सफाई में कुछ कहते, उनके नाम से एक ट्वीट सोशल मीडिया पर घूमने लगा।


जिसमें मदन के हवाले से उत्तराखण्ड में भाजपा की चुनावी हार की जिम्मेदारी लेते हुए नैतिकता के आधार पर त्याग पत्र दिए जाने की बात की गई थी। ट्वीट में यह भी लिखा था कि "सीएम धामी को मैंने बहुत बार समझाने की कोशिश की थी। मगर उनकी लालसा देवभूमि में भाजपा को ले डूबी।" हालांकि यह ट्वीट पहली नजर में ही देखने पर नितांत फर्जी दिख रहा था। लेकिन इसके बाद भी इसका स्क्रीन शॉट बड़े जोर-शोर से सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया जा रहा था। पार्टी प्रत्याशियों की ओर से लगे भीतरघात के आरोपों से असहज स्थिति का सामना कर रहे कौशिक के लिए जब यह फर्जी ट्वीट जान का बवाल बनता नजर आया तो उन्होंने इसे फर्जी बताते हुए इस ट्वीट के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की बात की थी।

इस मैसेज के वायरल होते ही भाजपा में हड़कंप मच गया था। पोस्ट वायरल होने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर पार्टी के सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा ने इस मामले में देहरादून के एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया था कि इंटरनेट मीडिया पर प्रदीप नाम के व्यक्ति ने ट्विटर का स्क्रीन शाट लेकर उसको एडिट कर एक पोस्ट डाली है। इससे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके आधार पर पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इस बाबत साइबर थाने के सीओ अंकुश मिश्रा ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध