Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Vaishali accident: बिहार में भीषण सड़क हादसा, कम से कम 12 से 15 लोगों की मौत, वैशाली जिले में पूजा में जुटे थे सभी

Janjwar Desk
21 Nov 2022 8:50 AM IST
Vaishali accident: बिहार में भीषण सड़क हादसा, कम से कम 12 से 15 लोगों की मौत, वैशाली जिले में पूजा में जुटे थे सभी
x

Vaishali accident: बिहार में भीषण सड़क हादसा, कम से कम 12 से 15 लोगों की मौत, वैशाली जिले में पूजा में जुटे थे सभी

Vaishali accident: बिहार में भीषण सड़क हादसा हुआ है। रविवार की रात में एक ट्रक ने वैशाली में पैदल लोगों को कुचल दिया। सभी लोग भूमिया बाबा की पूजा के बाद लौट रहे थे। मरने वालों की संख्या कम से कम 8 है जिसमें 6 मासूम बच्चे हैं।

Vaishali accident: बिबिहार के वैशाली जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, महनार- मोहद्दीनगर एसएच पर ब्रह्मस्थान के पास लोग पूजा करने के लिए इकठ्ठा हुए थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर लोगों को मौत के नींद सुलाते हुए आगे बड़ गई,इस दर्दनाक घटना में 12 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई जिसमें 7 बच्चे शामिल है और कई लोग घायल हो गए है,यह घटना वैशाली के देशरी थाना क्षेत्र के नयागंज- 28 टोला में हुआ है,हादसे में घायल चार लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है

इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर DM औए SP पहुंच चुके हैं,और आक्रोशित लोगों से वार्ता की जा रही है,बताया जा रहा है कि महनार- मोहद्दीनगर एसएच पर ब्रह्मस्थान के पास लोग भुइयां बाबा की पूजा के दौरान नेवतन पूजा कर रहे थे. इसी बीच एक अनियंत्रित ट्रक लोगों को रौंदते हुए निकल गया. इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं ट्रक चालक गाड़ी भी फंसा हुआ है. कुछ और लोगों के ट्रक के अंदर दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक नशे में ट्रक चला रहा था. मनोज राय नामक शख्स के घर भुंइया बाबा की पूजा चल हो रही था, जिसमें सभी लोग जुटे थे. मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं.

ट्रक चालक अभी भी गाड़ी में फंसा हुआ है. चालक को बाहर निकालने के लिए लोग नहीं दे रहे हैं. पुलिस ट्रक चालक को बाहर निकालने के प्रयास में जुटी हुई है. इस बीच घटना की सूचना पर राजापाकर विधायक प्रतिमा दास घटनास्थल पर पहुंची. विधायक ने हादसे पर दुख जताया. आक्रोशित लोगों से बातचीत की जा रही है.

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध